अरब सागर से उठा वायू 24 घन्टे में पाक से टकरायगा,

अहमदाबाद । अगले 24 घण्टे में पाकिस्तान के कराची समेत समुद्र तटीय इलाकों में लोग तूफान वायू के कारण पसीने से तर-ब-तर हो जाएँगे। ‘वायु’ के कारण पाकिस्तान का पसीना छूटने वाला है। पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है कि उसका पसीना छूटने वाला है।
दरअसल मानसून से पहले अरब सागर में चक्रवाती तूफान ने आकार लिया है, जो तेजी से गुजरात की तरफ आगे बढ़ रहा है। भारत ने इस तूफान का नाम ‘वायु’ रखा है। यह तूफान बुधवार से गुरुवार तक गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ के समुद्र तटों से टकरा सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अभी तूफान ‘वायु’ की गति 80 से 90 किलोमीटर प्रति घण्टा है। अगले 24 घण्टे में जब यह सौराष्ट्र-कच्छ के समुद्र तट पर पहुँचेगा तब तक इसकी गति बढ़कर 110 से 135 किलोमीटर प्रति घण्टा हो सकती है। इस प्रकार अगले 24 घण्टे में यह चक्रवाती तूफान गंभीर चक्रवात में परिवर्तित हो जाएगा।