नवविवाहित दंपत्ति को पत्रकार ने भेंट किये हेलमेट
रश्मि रंजन नाग और मनीषा के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित रिसेप्शन में दोनों को उपहार स्वरूप हेलमेट देकर सभी को चौका दिया
कांटाबांजी । नुआपाडा के पत्रकार शांतनु विभार ने अपने मित्र रश्मि रंजन नाग और मनीषा के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित रिसेप्शन में दोनों को उपहार स्वरूप हेलमेट देकर सभी को चौका दिया है ।जहां नवविवाहित जोड़े ने हेलमेट के महत्व को समझते हुए इसका स्वागत किया है लोगों में भी हेलमेट के महत्त्व को लेकर अच्छा संदेश गया है।

पत्रकार शांतनु विभार ने बताया की बगैर हेलमेट के सड़क हादसो में अनेकों जान जाती है इसीलिए इसीलिए समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्होंने यह उपहार दिया ताकि समाज में हेलमेट कितनी महत्वपूर्ण सुरक्षा की चीज है इसका संदेश दिया जा सके ।यह उपहार देते समय उनके सुशील तांडी, मंटू महानंद ,तरुण दास, माधव बय, मनोरंजन विभार उपस्थित थे।
