बंगाल हिंसा: बम हमले में 3 टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत, आरोप- कांग्रेस व भाजपा के गुंडों ने की हत्या
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बार हिंसा का आरोप कांग्रेस पर लगा है। शुक्रवार की रात मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो कार्यकर्ताओं की एक बम विस्फोट में मौत हो गई। टीएमसी कार्यकर्ता खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा के घर पर हमलावरों ने बम से हमला किया। इस हमले में दोनों की मौत हो गई। खैरुद्दीन के बेटे मिलान शेख ने बताया कि हम लोग सो रहे थे कि अचानक घर में विस्फोट हुआ। उन्होंने मेरे पिता को मार दिया। मिलान ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही मेरे चाचा को भी मार दिया गया था। इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है।

बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल इलाके में शनिवार के सुबह अपराधियों ने बम व गोली से तीन लोगों की हत्या कर दी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। तृणमूल ने मारे गए तीनों लोगों को अपनी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता बताया है। मृतकों का नाम सोहेल राणा खैरूद्दीन मंडल और रहिदूल शेख है। तृणमूल का आरोप है कि कांग्रेस व भाजपा के गुंडों ने हत्या की है। खबर है कि लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल के पंचायत अध्यक्ष अल्ताव शेख की हत्या कर दी गई थी।
