भाजपा की सांसद ने पुलिसवाले को जड़ा थप्पड़

उत्तरप्रदेश. लखीमरपुर खीरी के धौरहरा से भाजपा संसाद रेखा वर्मा के खिलाफ पुलिस के एक सिपाही से ड्यूटी के दौरान हाथपाई करने और अभद्रता से पेश आने का आरोप है। मामले में पुलिस में शिकायत की गई है। जानकारी के अनुसार 9 जून को सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में कार्यकर्ता समारोह से वापस लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में सिपाही श्याम सिंह के पुलिस टीम के सामने हाथापाई और अभद्रता की, और सिपाही को वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली।
श्याम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ आईपीसी 332 (सरकारी सेवक पर जानबूझकर हमला करना), 353 (सरकारी सेवक को ड्यूटी से रोकने के लिए आपराधिक प्रहार), 504 (जानबूझकर शांतिभंग के लिए अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है।