भारत माता महोत्सव समारोह कल कटघोरा में
कोरबा,छत्तीसगढ़ के प्राचीन भारत माता मंदिर जो कि कटघोरा मैं स्थित है इसका प्रतिवर्ष संस्कार भारती इकाई कटघोरा के जरिए बृहद रूप देशभक्ति से ओत प्रोत भव्य कार्यक्रम आयोजित कि जाती है और भारत माता का भव्य पूजा आरती होती है जिसमें कटघोरा के जनप्रतिनिधि और कटघोरा के आम नागरिक शामिल होकर बड़ी धूमधाम से इस कार्यक्रम को सफल बनाते हैं
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कार भारती इकाई कटघोरा के जरिये कटघोरा स्थित सभी विद्यालय, महाविद्यालय.अन्य संस्थानों से देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी जो कार्यक्रम की शुरुआत मेला मैदान मे रविवार को 19.1.2020 को 2:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि काल तक चलेगी इस कार्यक्रम मैं लगभग 25 देशभक्ति कार्यक्रम सम्मिलित किया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका कटघोरा के नगर अध्यक्ष रतन मित्तल जी हो होंगे साथी उपस्थित अतिथि गण नगर पालिका के उपाध्यक्ष बजरंग पटेल जी होंगे
सदस्यों को मिला दायित्व
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मुरली होटल मैं बैठक रखी गयी और सभी सदस्यों को उनकी जवाबदारी दे दिया गया जिसमें सांस्कृतिक प्रभारी, मंच प्रभारी, बैठक प्रभारी, आमंत्रण प्रभारी,पूजन प्रभारी,कार्यक्रम प्रभारी आदि का दायित्व का बटवारा किया गया इस बैठक मैं प्रान्त से जे एस मानसर,अभिषेक सोनी,इकाई कटघोरा के अध्यक्ष लक्ष्मी गर्ग उपाध्यक्ष पी एन योगी कोष प्रभारी सोनी एवं इस कार्यक्रम के संयोजक शिव दुबे के साथ सभी कार्यकर्ता गण जैसे नवनीत जयसवाल, दविंदर कौर, उमेश्वरी राज, भरत भूषण साहू ,विनय गहलोत ,एवं प्रचार प्रसार प्रमुख अशोक कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद थे
