Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को राजगॉगपुर फाउनडेशन पुरस्कार

bihar, up in ganaga rivar

राजगॉगपुर. राजगॉगपुर फाउनडेशन ने शहर के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिन्होने 10 वीं एवं +2 की परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्कूल सहित समूचे शहर का नाम रौशन किया. स्थानीय मारवाडी पंचायत धमर्शाला मे आयोजित इस कार्यक्रम मे डीएस आईआर के पूर्व निर्देशक डा० नीलाचल साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, वहीं राजगॉगपुर एसडीपीओ बिजय कुमार नंद सहित शिक्षिका सरोजिनी साहू रानी बॉध हाई स्कूल के प्राचार्य स्वराज राउतराय गोपबंधु हाई स्कूल के प्राचार्य विजय राउत सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

 

 

bihar, up in ganaga rivar इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा. साहू ने बच्चो के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं एसडीपीओ श्री नंद ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन है जिससे विद्यार्थी अपने उज्जव भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.यही बच्चे देश का भविष्य है एवं आने वाले समय मे किसी ना किसी क्षेत्र मे कार्यरत हो देश की सेवा करेंगे.इस कार्यक्रम मे बच्चो सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाऐ एवं अभवक मौजूद थे.  कार्यक्रम का संचालन  फाउनडेशन के संयोजक आशीष सतपति ने किया . इस कार्यक्रम मे +2 वर्ग के लिए निमर्ला ईंगलिश स्कूल के छात्र किंजलसेन शर्मा एवं मंगल उपाध्याय डालमिया विद्या मंदिर के आयुश अग्रवाल एवं हर्ष राजुका आभरोविदों स्कूल के अर्पित केसरवानी एवं सिद्दिका फातमा को सम्मानित किया गया वहीं 10 वीं के लिए सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र सौम्य सिद्धार्थ साहू निमर्ला ईंगलिश स्कूल की महरोज जावेद आभरोविदों स्कूल की अलिमा पृष्टि गॉधी गर्ल्स हाईस्कूल की नेहा शर्मा सेंट मेरी गर्ल्स हाई स्कूल की शुभरनीला दास सहित डालमिया विद्या मंदिर की छात्रा एकता मेहेर एवं सुहानी केडिया को सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *