राजनाथ सिंह, कौशल और पूनम समेत 16 प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्च का ब्योरा
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजे आए एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद बावजूद अधिकतर प्रत्याशियों ने अब तक चुनाव का अंतिम ब्योरा नहीं दिया है। चुनाव खर्च न देने वालों में मौजूदा सांसद राजनाथ सिंह और कौशल किशोर समेत गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम भी हैं।

चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक सभी प्रत्याशियों को 20 जून तक हर हाल में खर्च का ब्योरा देना है। बार-बार नोटिस के बावजूद 27 में से सोलह प्रत्याशियों ने अब तक अपना अंतिम लेखा आयोग के सामने पेश नहीं किया है। पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि किस प्रत्याशी ने कितना खर्च किया है। बुधवार को आयोग द्वारा तैनात किए गए दोनों पर्यवेक्षकों ने लेखा समिति की बैठक में ब्योरा तलब किया।
इनका अब तक नहीं मिला ब्योरा
लखनऊ लोकसभा सीट : राजनाथ सिंह, पूनम सिन्हा, प्रमोद कृष्णम, कपिल मोहन चौधरी, गिरीश नरायन सिंह और फहीम।
मोहनलालगंज : कौशल किशोर, आरके चौधरी, सीएल वर्मा, गनेश रावत, जगदीश प्रसाद गौतम, राधा अंबेडकर, रामसागर पासी, शत्रोहन लाल रावत, सुशील कुमार और रमेश कुमार।
