जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ने किया विधायक कुक्कू सिंग और नवल जैन का स्वागत
विधायक सरदार संतोष सिंह सलूजा
कांटाबांजी। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ने स्थानीय तेरापंथ भवन में चौथी बार चुने गए नवनिर्वाचित विधायक सरदार संतोष सिंह सलूजा (कुक्कू सिंग) और यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले जैन समाज के गौरव नवल किशोर जैन के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विनोद जैन(अर्हम) की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस समारोह में सचिव सुमित जैन, उत्कल प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के महामंत्री विनोद जैन(बनमाली),तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता जैन,नवल के माता पिता डालूराम और बबीता जैन तथा तेरापन्थ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष जैन(एके) मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र के सामुहिक उच्चारण के साथ हुआ ।

इस समारोह को संबोधित करते हुए नवल जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने नगर के विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए उन्हें यूपीएससी परीक्षा में सभी तरह के मार्गदर्शन की पेशकश की। जैन समाज को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक सिंह ने अपने आप को शहर की तरक्की के लिए हमेशा समर्पित बताया। उन्होंने सभा को आश्वस्त करते हुए सभी के सुख दुख में शामिल रहने का भरोसा जताया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच विकास शाखा के अध्यक्ष मनीष जैन ने भी विधायक सिंह और नवल जैन का सम्मान किया।साथ ही उत्कल प्रांतीय जैन श्वेताम्बर सभा,थोक कपड़ा विक्रेता संघ , तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद ने भी विधायक कुक्कू सिंग और नवल जैन का दुशाला उढ़ाकर सम्मान किया ।इस अवसर पर तेरापंथी सभा ने समाज की तीन होनहार लड़कियों जिन्होंने हाल ही में सम्पन्न नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, संस्कृति, श्रद्धा और आस्था जैन का सम्मान विधायक कुक्कू सिंग के करकमलों से करवाया।कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष किशन जैन, दिनेश जैन ,खेमचंद जैन ,साधुराम जैन ,आदेश जैन, विकास जैन,जुगराज जैन,विष्नु जैन,बबलू महेंद्र जैन,बजरंग जैन,संजय जैन, बलबीर जैन,विवेक जैन ,सुधीर जैन और सभा के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
