विश्व रक्तदाता दिवस पर मायुमं विकास शाखा का रक्तदान शिविर
कांटाबांजी। मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी शाखा ने आज सरकारी अस्पताल स्थित बीजू पटनायक ब्लड बैंक में रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संतोष सिंह सलूजा (कुक्कू भैया) थे। उन्होंने शाखा के इस प्रयास को मानवता की सेवा बताया। उनके साथ ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर देवाशीष त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
आनंद मोटे ,सचिन जिंदल और नवनीत अग्रवाल के संयोजन में हुए इस रक्तदान शिविर में खबर लिखे जाने तक 27 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा चुका था तथा यूनिट्स की संख्या बढ़ने की पूरी सम्भावना थी। कांटाबांजी विकास शाखा के अध्यक्ष मनीष जैन और सचिव निखिल अग्रवाल ने बताया इस शिविर को सफल बनाने में सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। शिविर में मनीष जैन, निखिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मयंक जैन, सचिन जिंदल, आनंद मोटे, नवनीत अग्रवाल, अंकित जैन, निशित गर्ग, दीपक जैन, सुमीत जैन, कैलाश जैन, अनूप जैन, बजरंग जिंदल, निखिल अग्रवाल, मयंक मित्तल, मौजी अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, मनीष जैन, अखिल अग्रवाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे। कांटाबांजी विकास शाखा ने बीजू पटनायक ब्लड बैंक के टेक्नीशियन नरेश मिश्र और अन्य सहयोगियों कुणाल दास, सिबा साहू, प्रशांत साहू , गुरुबारु रणा, दुर्गा तांडी का धन्यवाद ज्ञापन किया है जिन्होंने शिविर को व्यवस्थित रूप से चलाने में पूर्ण सहयोग दिया।
