वोटों की खरीद-बिक्री की परंपरा को गोमती नदी में प्रवाहित कर सच्चा लोकतंत्र कायम कराने के लिए संघर्ष करना है : श्यामलाल
सुलतानपुर। आज दिनांक 18-06-2019 को प्रभुदेई मेमोरियल कान्वेंट बेहरभारी अखण्डनगर में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित “सारे बंधन तोड़ो मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो” की मीटिंग राम नकुल पाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि मध्यकालीन सामंती सोच, गैर बराबरी पर आधारित मनुवादी व्यवस्था व वोटों की खरीद-बिक्री की अलोकतांत्रिक परम्परा को गोमती नदी में प्रवाहित कर समाज मे समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व व सच्चे अर्थों में लोकतंत्र कायम कराने के लिए साथी की तलाश में आप सब के बीच आया हूँ, जो साथी उद्देश्य से सहमत हों साथ चलें। वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि आज की मीटिंग से नई ऊर्जा मिली है आज से मोस्ट (बहुजन) समाज को जोड़ने का काम पूरी शिद्दत से किया जाएगा।
मीटिंग में अर्जुन प्रसाद वर्मा, गुल्लू निषाद, बाबूराम पाल, रामपाल राजभर, विनोद कुमार गौतम, दशरथ गौतम, राजितराम, एडवोकेट राम कृपाल, जियालाल, अर्जुन निषाद, अशोक कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
