संत कबीर का 621 वां प्रकट उत्सव श्री कबीर आश्रम लक्षमीपुर में धूमधाम से मना
सिकंदरपुर। संत कबीर का 621 वां प्रकट उत्सव 17 जून को श्री कबीर आश्रम लक्षमीपुर ग्रामीण में धूमधाम से मनाया गया । एक दिन चलने वाले कार्यक्रम में २०० से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। श्री कबीर आश्रम में साहब की आरती के बाद सत्संग शुरू हुआ। इस मौके पर आश्रम के मुखिया और संत श्री रामायण जी (अमृत दास ) ने बताया कि आज की दिन साहब जी का जन्म हुआ था ।
उन्होने कहा कि साहब ने इस धरती औतार लेकर पाखंड से निर्मित दुनिया को सही रास्ते पर लाने का काम किए । उन्होंने कहा कि साहब की महिमा अपरम्पार है । उनकी सेवा भाव से ही आमजन का उधार संभव है । उनकी सेवा करने वाला कभी दुखी नहीं रह सकता । सत्संग के साथ ही साथ श्रद्धालुओ ने भजन का भी आंनद उठाया । श्री सीताराम यादव और मोहनकांत राय साहब ने भजन से समां बांध दिया । आप को बता दे कि विगत १८ साल से इस ग्रामीण में सत्संग और भंडारे का आयोजन होता आ रहा है । उपस्थित लोगो ने सत्संग , भजन और भंडारे का आंनद उठाया । इस मौके पर सीताराम यादव , मोहनकांत राय , विनय कुमार , विजय शंकर , रजनीश कुमार ,शम्भु नाथ , सतीश यादव , सत्यपाल , हिरदायनारायण , जीतेन्दर यादव , बृजेश यादव और आसपास के लोग उपस्थित थे ।
