Recent Posts

May 21, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देशभर के आदिवासियों के आवेदनों की जांच शुरू

raurkela news

राउरकेला। जंगल जमीन पर अवैध तरीके से रह रहे आदिवासियों को बेदखल करने का सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किया है। जिस पर देश भर के आदिवासियों ने अपना पक्ष रखने के लिए आवेदन दिया था। उन आवेदन की ठीक से जांच नहीं करने के कारण सुंदरगढ़ जिले के 16 हजार से अधिक आवेदन रद कर दिए गए हैं।

 

raurkela news
इस पर पुनर्विचार के लिए आंचलिक सुरक्षा कमेटी तथा सुंदरगढ़ जिला आदिवासी मूलवासी बचाओ मंच की ओर से जिलापाल को ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया था। अनुसूचित जाति व जनजाति व अन्य पारंपरिक जंगल अधिकार स्वीकृति कानून संशोधन नियमावली अनुसार दाखिल या रद आवेदनों पर विचार के लिए उपजिलापाल व अध्यक्ष अनुमंडल स्तरीय कमेटी पानपोष विश्वजीत महापात्र की अध्यक्षता में कमेटी ने आवेदनों की जांच शुरू की है। सोमवार को आइटीडीए हॉल में लाठीकटा ब्लाक के एक हजार से अधिक आवेदनों पर सुनवाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *