Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त, जिला के विकास पर पूरा ध्यान रहेगा: जुएल

सुंदरगढ़ लोकसभा से विजयी जुएल ओराम

बीरमित्रपुर। स्थानीय बीआरआई क्लब में शुक्रवार को बीरमित्रपुर भाजपा की ओर से सुंदरगढ़ लोकसभा से विजयी जुएल ओराम और बीरमित्रपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा प्रार्थी के रूप में विजयी शंकर ओराम का नागरिक अिभनन्दन किया गया। इस अवसर पर बीरमित्रपुर निर्वाचन क्षेत्र के अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इन दोनों लोकप्रतिनिधियों का स्वागत और अिभनन्दन किया। भाजपा नेता सुनील तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह के आरंभ में विभन्न सामाजिक सँगठनों के प्रतिनिधियों  ने पुष्प गुच्छ के साथ हार पहना कर अिभनन्दन किया।

 सुंदरगढ़ लोकसभा से विजयी जुएल ओराम

 

स्वागत करने वालों में •भाजपा बीरमित्रपुर मंडल, स्थानीय बीएमएस श्रमिक संगठन, बीएसएल के अधिकारियों, बीरमित्रपुर गुरुद्वारा सिंह सभा, बंगाली समिति, मारवाड़ी समाज, रायबोगा समिति, नाई बारिक समिति, एम वाई एम धमर्शाला, टाईकवोन्डो कराटे क्लब, अनुकूल ठाकुर समिति, नुआंगा कालेज, बीरमित्रपुर वकील संघ, के प्रतिनिधि शामिल थे। अनेक संगठनो के प्रतिनिधियों ने दोनों जनप्रतिनिधियों को इस क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी देने के साथ उनके समाधान के लिये ध्यान देने का अनुरोध किया। जुएल ओराम ने अपने संबोधन में चुनाव में भारी मतों से विजयी कराने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार वे मंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त हैं, अत: वे अपना पूरा समय और ध्यान सुंदरगढ़ एवं बीरमित्रपुर के विकास के लिए दे पायेंगे। उन्होंने बीएसएल कम्पनी के सुधार के लिये इस्पात मंत्री से बातचीत करने का आश्वासन दिया। बीरमित्रपुर से पहली बार •भाजपा सदस्य के रूप में नवनिर्वाचित शंकर ओराम ने •भी बीरमित्रपुर के लोगों को उन्हें जीतने के धन्यवाद देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा से क्षेत्र के विकास के काम करेंगे,इस नागरिक अिभनन्दन समारोह में अन्य लोगों के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी, अशोक गोप, बल्ली ठाकुर, रोहित तांती भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *