लवन पुलिस चौकी के द्वारा अवैध शराब निर्माण कर रहे 2 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार आई . के . एलेसेला ( भा.पु.से. ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री कि शिकायत पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह द्वारा टीम तैयार कर प्रधान आरक्षक 225 आरक्षक 931,827,608 को दिनांक 24.10.2020 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम धाराशिव निवासी राजेश कुमार पैकरा अपने ब्यारा में बने झोपड़ी में अपने साथी के साथ मिलकर शराब बना रहा है|
सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों को साथ लेकर राजेश कृमार पैकरा के बाड़ी में रेड कार्यवाही किया आरोपी 01. राजेश कुमार पैकरा पिता हीरसिंह पैकरा उम्र 30 वर्ष , 02. जगनाथ ध्रुव पिता रतन ध्रुव उम्र 30 वर्ष साकिनान कोहरौद चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ 0 ग 0 के कब्जे से 02 जरिकेन व 02 बाटल में कुल 14 लीटर देशी कच्ची हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं शराब बनाने में उपयोग किये गये बर्तन कुल किमती 2400 रूपये को जप्त किया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाये जाने से माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया ।