तेलनदी उरमाल में अवैध रेत परिवाहन करते 8 टैक्टरों को किया गया जब्त
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – इन दिनाें विभिन्न निर्माण कार्यो में उपयोग करने के लिए क्षेत्र के जंगलो पहाड़ों और नदियों में गिटटी, मुरम, रेत, की जमकर अवैध खुदाई हो रही है। राजस्व विभाग मैनपुर द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से तेलनदी उरमाल में अवैध रेत परिवाहन करते 08 टैक्टरों पर कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम उरमाल पटवारी हल्का नंबर 26 तेलनदी में अवैध रेत परिवाहन करते 10 जून को राजस्व विभाग के टीम ने 08 टैक्टरो को जब्त किया है साथ ही मौके से एक जेसीबी को भी जब्त किया गया है।
उपरोक्त वाहनाें में रेत परिवाहन किया जा रहा था, जिसे देवभोग थाना के सूपूर्द किया गया है और पंचनामा मौका तैयार किया गया है।
पटवारी हल्का नंबर 26 एच.के सिन्हा ने बताया कि लगातार उरमाल तेलनदी से रेत का अवैध परिवाहन कि शिकायत मिल रही थी जिसके आधार पर गुरूवार 10 जून को अवैध परिवाहन करते 08 टैक्टर एंव रेत की खुदाई करने लगाये गये जेसीबी को मौके से जब्त किया गया है और विभागीय कार्यवाही किया जा रहा है, जिससे हडकम्प मचा हुआ है।