सरकंडा में प्रतिबंधित दवाई के साथ 1 युवक गिरफ्तार
1 min read- प्रकाश झा की रिपोर्ट
बिलासपुर पूरे प्रदेश में नशे के कारोबार का केंद्र बन चुका है। यहां से नशीले पदार्थों का कारोबार धड़ल्ले चल रहा है। इस बात का प्रमाण हालिया पुलिस कार्यवाही में भी हुई। इस मामले में आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए स्थानीय पुलिस केवल खानापूर्ति का कार्य कर रही है। रोजाना किसी न किसी थाना क्षेत्र में छोटी मोटी कार्यवाही कर बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है।
सच क्या है ये पुलिस ही बेहतर जाने, लेकिन एक बार फिर से सरकंडा क्षेत्र में 400 नग नशीले टेबलेट के साथ एक आरोपी नूतन चौक में पकड़ा गया जिससे इन बातों को और अधिक बल मिलता है । सरकंडा थाने के नए थाना प्रभारी जेपी गुप्ता को सूचना मिली कि सकरी अटल आवास में रहने वाला अजय साहनी नामक व्यक्ति नूतन चौक सरकंडा में नाइट्रासन टेबलेट बेच रहा है|
जानकारी होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर अजय साहनी को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 400 नग नाइट्रासन नशीला टेबलेट जप्त किया है, जिसकी कीमत करीब ₹10,000 बताई जा रही है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत कार्यवाही की गई|