Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

3 कार, 2 बाइक, 1 बंदूक और एक मोबाइल जब्त, 4 गिरफ्तार

1 min read
1 seized gun and a mobile

गैंग में शामिल हैं और भी लोग, जल्द ही पकड़े जाएंगे-डीसीपी
भुवनेश्वर। कमिश्नरेट पुलिस ने कार लूटरे गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कटक और भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पदमालोचन नायक, मुना बारीक, कालपात्रु जेना और संतोश कुमार साहू के रुप में पहचाना गया है। मंगलवार पत्रकार सम्मेलन में कमिश्नर सत्यजीत मोहांती ने बताया कि सीसीटीवी की जांच के बाद इन बदमाशों के गतिविधियों का पता लगा था। जांच करते हुए कटक और बुवनेश्वर के कई इलाकों में छापा मारने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। शहर के डीसीपी अनुप साहू ने कहा कि यह कार्रवाही 8 जून से शुरु हुई थी। जब व्यापारी ने खुद की अपहरण की शिकायत नयापल्ली थाने में दर्ज करवाई थी।

 

शि1 seized gun and a mobileकायत पर काम करते हुए हमारी टीम ने कटक और भुवनेश्वर के कई इलाकों में छापा मारा और बदमाशों को पकड़ लिया। इन लोगों से पूछताछ करने पर हमें पता चला है कि इन लोगों का बहुत ही बड़ा गैंग है। हमारी टीम ने उन लोगों का पता लगा लिया है। जल्द ही गैंग के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। हमें इन चारों के पास से 3 कार, 2 बाइक, 1 बंदुक और एक मोबाइल जब्त की है। पुछताछ पुरा करने के बाद बदमाशो ंके कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। बतादें कि 7 जून को राजधानी के नयापल्ली इलाके का रहने वाला एक व्यापारी सिबसुंदर दास अपने घर के बाहर कार में सो रहा था तभी कुछ बदमाशों ने बंदुक दिखा कर उसके कार के साथ उसका अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद बदमाशों ने उन्हे ज्यादा दुर नहीं लेगए थे। जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे थे तो तब वहा  आरटीओ की टीम चेकिंग कर रही थी। आरटीओ के टीम को देख ने के बाद बदमाश ने अचानक ब्रेक लगा दिया था। बाद में एक ट्रक ने उन लोगों के कार को टक्कर मार दी।  अपहरणकर्ता तुरंत वाहनों और सिबसुंदर को मौके पर छोड़कर भाग गए थे।  बाद में सहिद नगर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और व्यापारी को बचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *