Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले में जल्द बनकर तैयार होंगे 100 आक्सीजन बेड, पालिका अध्यक्ष ने जताया कलेक्टर का आभार

  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

गरियाबंद – जिले में कोरोना मरीजो के लिए जल्द 100 नए आक्सीजन बेड बनकर तैयार होंगे। रविवार से इसका काम शुरू हो गया है। संभवत एक दो दिन बाद ये आक्सीजन बेड कोरोना मरीजो की सुविधा के लिए उपलब्ध होंगे। नए आक्सीजन बेड बढ़ाए जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर का आभार जताया है।

ज्ञात हो कि जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले के कोविड 19 अस्पताल में 100 आक्सीजन बेड सहित अन्य सुविधाओ के विस्तार करने की मांग की थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने तत्काल 100 नए आक्सीजन वाले बेड बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की थी। रविवार से नए आक्सीजन बेड बढ़ाने का काम शुरू हो गया।

इधर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने नए आक्सीजन बेड की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर को जिलेवासियो की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने बताया कि कोरोना मरीजो की चिंता करते हुए कलेक्टर ने तत्काल 100 नए आक्सीजन बेड बढ़ाने की स्वीकृत प्रदान की थी और हफ्तेभर में ही नए बेड तैयार करने का काम शुरू हो गया है। नए बेड बढ़ाए जाने को लेकर नपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू और स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा को भी जिलेवासियो और नगर पालिका क्षेत्र के लोगो की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

लाकडाउन को देखते हुए बिजली बिल भुगतान की अवधि बढ़ाई जाए : अब्दुल गफ्फार मेमन

जिले में 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लागू किए गए लॉकडाउन के कारण बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते  हुए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन में कलेक्टर को एक पत्र लिखकर बिजली बिल भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने पत्र में बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अप्रैल माह में बिजली बिल भुगतान हेतु अंतिम तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गई है परंतु जिले में 13 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉक डाउन होने के चलते हैं। विद्युत उपभोक्ता कार्यालय पहुंच बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ है और उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि निर्धारित तिथि तक भुगतान नहीं होता तो उपभोक्ताओं को एक और जहां अतिरिक्त हर्जाना भरना पड़ेगा वही वह शासन की 50ः छूट बिजली बिल हाफ योजना से भी वंचित हो जाएंगे। उन्होंने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कलेक्टर से मांग की है कि बिजली बिल भुगतान की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए उसे 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए।

———————————————————–    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *