Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिला समूह के सदस्यों का शत-प्रतिशत टीकाकरण

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

विकासखण्ड मुख्यालय पलारी के इंदिरा महिला स्व-सहायता की सभी सदस्यों ने कोरोना बीमारी का टीका लगवाकर जागरूकता का परिचय दिया है। समूह की सभी सदस्यों ने नगर की बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में टीका लगवाकर कोरोना के हमले से बचाव का पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। यही नहीं उन्होंने सभी पात्र लोगों को टीका लगाने प्रेरित भी कर रही हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर सुनील जैन ने विगत दिनों आयोजित अफसरों की वर्चुअल बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग को टीकाकरण के मामले में अग्रणी रोल निभाने को कहा है।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े सभी महिला स्व सहायता समूह ,महिला मंडल ,गरम भोजन संचालित करने वाले समूह, रेडी टू ईट संचालित करने वाले समूह का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया था। इस पर पलारी के इंदिरा महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों ने पलारी के टीकाकरण केंद्र में जाकर कल 13 मई को टीकाकरण करवाया एवं समाज मे जागरूक नागरिक का परिचय दिया । टीकाकरण कराने के बाद महिलाओं ने बताया कि हमें टीका लगाने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। समूह की 10 महिलाओं ने टीका लगवाया।

इसमें से 5 महिलाओं ने दूसरा टीका लिया।जिन महिलाओं ने टीकाकरण करवाए हैं उसमें लक्ष्मी वर्मा ,तेरस धीवर, पार्वती कोसले, सरस्वती कोसले यामीन जायसवाल बुधवनतीन कोसले, ईश्वरी जयसवाल ,प्रभा कोसले, यशोदा देवांगन और विजयलक्ष्मी शामिल हैं। इस समूह को टीकाकरण करने के लिए परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सुपरवाइजर श्रीमती लक्ष्मी श्रीवास द्वारा प्रेरित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर कच्छप ने टीका लगाने वाली समूह की सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...