Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा की 10वीं परिणाम जारी

रायपुर से प्रकाश झा

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा की 10वीं परिणाम अभी जारी हुआ। राज्य ओपन स्कूल की तरफ से ये जानकारी दी गयी थी ओपन परीक्षा की 10वीं परिणाम अभी जारी हुआ।

शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ऑनलाइन ये परिणाम जारी किये। राज्य ओपन स्कूल के सचिव व्हीके गोयल के ने बताया कि ओपन स्कूल के हाईस्कूल का परिणाम दो वेबसाइटों पर देखा जा सकेगा।

आपको बता दें कि परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न पर हुई थी और परीक्षा में 54 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 92.68 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं.

जिन साइट पर परिणाम उपलब्ध रहेंगे, उनमें www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है।

इससे पहले 31 जुलाई को 12वीं का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 98.20 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इनमे से 52 हजार 304 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इस परीक्षा में कुल 61511 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 60409 परीक्षार्थी पास और 1102 परीक्षार्थी फेल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *