Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जंगल में जुआ खेलते 11 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • शिखा दास, महासमुंद
  • 11 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 56980 रूपये ,07 नग मोटरसाइकिल,11 नग मोबाइल जुमला कीमती 3,77,000 जब्त

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को क्राइम मीटिंग में जुआ वह सट्टा आदि पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर समस्त थाना चौकी प्रभारी द्वारा इस प्रकार के अवैध कार्यो में लगे लोगों पर सतत निगरानी की जा रही थी। इसी तारतम्य में आज दिनांक 12.3.019 को पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना पटेवा अंतर्गत ग्राम लखनपुर के जंगल में कुछ लोग 52 पत्ती ताश में रुपए लगाकर हार जीत खेल रहे जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पटेवा व साइबर सेल की टीम को उक्त जुए पर सटीक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर संयुक्त टीम द्वारा पटेवा व साइबर सेल की टीम द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर के ग्राम लखनपुर के चिन्हित जगह जहां कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था उक्त जगह को घेराबंदी कर 11 जुआड़ियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।

जिनमें जुआड़ियों को पुलिस ने पकड़ा में सफलता पाई है उनमे 1.राहुल चंद्राकर पिता जोधन चंद्राकर उम्र 24 साल निवासी मुंगासेर थाना पटेवा 2.लाल जी सिन्हा पिता भाऊ राम भारती उम्र 40 साल निवासी सिंघनपुर थाना पटेवा 3.रिशु सलूजा पिता महेंद्र सिंह सलूजा उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 14 4.लव किशन देवांगन पिता तेजो राम देवांगन उम्र 24 साल निवासी टिकरापारा थाना पटेवा 5.गजेंद्र ध्रुव पिता सुमेर सिंह ध्रुव उम्र 40 साल निवासी टिकरापारा झलप 6.कृष्ण कुमार साहू पिता मनीराम साहू उम्र 34 साल निवासी तुमगांव महासमुन्द 7.मधु शुक्ला पिता राजू शुक्ला उम्र 36 साल निवासी श्यामनगर झलप 8. राजा ध्रुव पिता प्रोग्राम ध्रुव उम्र 22 वर्ष निवासी अमलीड़ो झलक 9. लव कुमार ध्रुव पिता हनी लाल ध्रुव निवासी झलप महासमुन्द 10.छोटू उर्फ टिकेश्वर पिता रामनाथ पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी बस्ती पारा झलप 11.इंद्र कुमार पिता देवनारायण ढीमर उम्र 25 वर्ष निवासी बस्ती पारा झलप को थाना पटेवा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम लखनपुर थाना पटेवा एरिया में घेराबंदी करके जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

आरोपियों के कब्जे से पास व फड़ से कुल 56980 नगद विभिन्न कंपनी के 11 नग मोबाइल , विभिन्न कंपनियों के 07नग मोटरसाइकिल जुमला 3,77000 रुपये जप्त कर थाना पटेवा में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में एडिशनल एसपी मेघा टेमभूकर साहू व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुपलेश पात्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमती मल्लिका तिवारी एवं साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत सउनि चम्पू कुमार साहू, दरबारी राम तारम,प्रधान आरक्षक मिनेश ध्रुव, श्रवण दास, प्रकाश नंद, आरक्षक शुभम पांडे ,पियूष शर्मा, रवि यादव, योगेंद्र दुबे, हेमंत नायक, युगल पटेल, ललित यादव,त्रिनाथ प्रधान संदीप भोई,देव कोशरिया चंपलेश ठाकुर छत्रपाल सिन्हा कामता आवड़े, लाला कुर्रे आदि के द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *