ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से चार करोड़ के 110 सोने के बिस्कुट संग दो तस्कर गिरफ्तार
1 min readडीआरआई की टीम ने राजगांगपुर व झारसुगुड़ा के बीच छापा मारा
राउरकेला/झारसुगुड़ा। केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क के डायरेक्ट्रेट रेवेन्यू इंटेलीजेंस,डीआरआई की टीम ने गुरुवार की अहले सुबह पांच बजे राजगांगपुर और झारसुगुड़ा के बीच मुंबई जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से बिस्टिक के रूप में 11 किलो वजन का सोना जब्त किया। जब्त सोने की कीमती चार करोड़Þ से अधिक बताये जा रहे हैं। सौ-सौ ग्राम के 110 पीस सोने के बिस्किट के साथ अधिकारियों ने चलती ट्रेन पर छापा मार कर दो तस्करों को पकड़ा।
लगभग 4 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त करने के बाद ट्रेन को हावड़ा से मुंबई के लिए रवाना किया गया। यह मामला चर्चा का विषय बना है। वहीं हिरासत मे ंलिये गये तस्करों को भुवनेश्वर के डीआरआई कार्यालय ले जा कर उनसे पूछताछ की जा रही है। दीवाली के पहले भारी मात्रा में तस्करी के साथ सोने के साथ तस्करों को पकड़ाना कस्टम विभाग की बड़ी उपलब्ध है। सोने को रायपुर व मुंबई ले जाने की बात प्राथमिक जांच में पता चला है। 12102 हावड़ा-मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरूवार को छापेमारी कर करीब 11 किलो की सोने की बिस्कुट जब्त की सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग की टीम ने दोनों सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग तथा आरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में यह सोने की बिस्कुट जब्त हुई। इस घटना में संलिप्त दो लोगों को सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर पूछताछ क र रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार गुरूवार को राउरकेला होकर जाने वाली हावड़ा-मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सोने की बिस्कुट ले जाने की खुफिया सूचना पाकर सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग ने छापेमारी की। राजगांगपुर से झारसुगुड़ा के बीच हुए छापेमारी में 10 तोला सोने की 110 बिस्कुट जब्त की गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की सूचना सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग की ओर से दी गई है।