रविवार को भी छत्तीसगढ़ में 1115 नये मरीजों की पहचान, रायपुर से 518
Raipur/Bilaspur
छत्तीसगढ़ में आज आज कुल नए 1115 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से 518, बिलासपुर से 102, राजनांदगांव से 82, दुर्ग से 72, सरगुजा से 58, जांजगीर-चांपा से 42, सूरजपुर से 35, बलौदाबाजार से 34, रायगढ़ से 33, कबीरधाम से 24,

गरियाबंद व जशपुर से 13-13, बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद व कोरबा से 12-12, नारायणपुर से 11, बालोद से 10, मुंगेली व बलरामपुर से 04-04, कोरिया व दंतेवाड़ा से 03-03, बीजापुर व अन्य राज्य से 02-02, कोण्डागांव व कांकेर से 01-01 मरीज शामिल है| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
