कोरोना के 115 नए मामले, 312 को मिली छुट्टी, सैम्पल लेने के काम में तेज़ी, 1084 का लिया नमूना
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
5 अक्टूबर दिन सोमवार को जिले में कोरोना के 115 नये पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं आज रिकार्ड संख्या में 312 मरीज़ों को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। सिमगा विकासखण्ड के 55 वर्षीय एक पुरुष की मौत भी हुई है। रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान उन्होंने अन्तिम सांस ली। कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। इसे मिलाकर जिले में मौत का आंकड़ा 46 तक पहुंच गया है।
सीएमएचओ डॉ. सोनवानी ने बताया कि जिले में आज 1084 कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें 1012 एंटीजन, 65 आरटीपीसीआर और 7 ट्रू नॉट जांच के सैंपल हैं। उन्होंने बताया कि आज पॉजिटिव पाये गये 115 सैम्पलों में बलौदाबाजार ब्लॉक से 18 मरीज़, भाटापारा से 9 मरीज़, बिलाईगढ़ से 17 मरीज़, कसडोल से 33 मरीज़, पलारी से 10 मरीज़ और सिमगा से 28 पॉजिटिव कोरोना मरीज़ शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 3745 मरीज़ प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 2183 लोग को इलाज़ के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 1516 रह गई है, जिनका कोविड अस्पताल, केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ किया जा रहा है।