Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टाइगर रिजर्व जंगल क्षेत्र में वृक्षों की कटाई कर अवैध अतिक्रमण करने वाले 12 लोगों को भेजा गया जेल

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मामला उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया इंदागांव वन परिक्षेत्र का

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया इंदागांव वन परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर झोपड़ी निर्माण और वृक्षो की कटाई के मामले में वन विभाग ने 12 लोगो पर कार्यवाही करते हुए उन्हे जेल भेजा है। इंदागांव वन परिक्षेत्र कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दिनांक 12.12.2022 को परिक्षेत्रा इंदागांव(धुरवागुड़ी)बफर के अन्तर्गत इंदागांव एवं फरसरा बीट के कक्ष क्रमांक 1216,1217,1218 अवैध बस्ती सोरनामाल के आरोपियों के द्वारा मिश्रित प्रजाति के गीले वृक्षों की कटाई कर झोपड़ी निर्माण एवं कृषि कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर उप निदेशक वरुण जैन उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद एवं सहायक संचालक (उदंती) मैनपुर बी.के.लकड़ा के मार्गदर्शन में परिक्षेत्रा इंदागांव(धुरवागुड़ी)बफर के परिक्षेत्रा अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव, उपवनक्षेत्रापाल के निर्देशन में परिक्षेत्रा के वन अमलों की टीम गठित कर सहायक परिक्षेत्रा अधिकारी हेमसिंग ठाकुर, वनपाल के नेतृत्व में मौके पर दबिश दी गई जहां से 12 आरोपीयों को पकड़कर पुछताछ हेतु परिक्षेत्रा कार्यालय इंदागांव(धुरवागुड़ी)बफर लाया गया।

आरोपियों द्वारा अपना अपराध कबूल करने पर उनके विरुद्ध पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 53/03,177/23 एवं 177/24 दिनांक 30.11.2022 जारी कर जांच की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई,जांच पूर्ण होने के उपरांत दिनांक 12.12.2022 को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1),क,ख,च,ज तथा वन्यजीव (संरक्षण) अधिनिय 1972 की धारा 27,29,31,38 (के),39 (द), 51,52, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3(1)। एवं 4 के तहत् मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जहां से समस्त आरोपियों को रिमांड पर उपजेल गरियाबंद में जेल दाखिला किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रायसिंग व.छतरिया काण्डसर ,सुरेश व.गोपी यादव कोयबा,नकुल व.कुअरदास लोहार कोयबा,सुभाष व झुमुकलाल माली इंदागांव,गुवालू व. डुरलू गोंड़ केकराजोर,शंकर व.पुरन कोयबा,प्रेमलाल व.लक्ष्मण कोयबा,टीकम व. बनसिंग इंदागांव,धनसिंग व.अमरसिंग गोंड़,रघुराम व.गोविन्द गोंड़,धनसिंग व.बगबानों,धनेश्वर व.छबीलाल कोयबा निवासी हैं। इस कार्यवाही में वनपरिक्षेत्रा अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव,उप वनक्षेत्रापाल, हेमसिंग ठाकुर,वनपाल, डोमार सिंह कश्यप,वनरक्षक, रिषी कुमार ध्रुव,वनरक्षक, कविन्द्र कुमार मिश्रा,वनरक्षक, फलेश्वर दिवान,वनरक्षक, विरेन्द्र कुमार ध्रुव,वनरक्षक, भूपेन्द्र कुमार भेडिया,वनरक्षक, सत्यनारायण प्रधान,वनरक्षक, रिजर गोंड़ वनचैकीदार एवं सुरक्षा श्रमिकों का योगदान सराहनीय रहा।