Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

12 राज्यों से आये 1200 खिलाडियों ने केपीएस सरोना में दिखाया दमखम

  • सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता 2022 संपन्न

रायपुर। सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता 2022 संपन्न कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में फार ईस्ट जोन असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय उड़ीसा, सिक्कीम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ 12 राज्यों से आये 1200 खिलाडियों के बीच 8 वर्ष से 12 वर्ष तक के अलग – अलग ग्रुप में बालिक – बालिकाओं का रेस सम्पन्न हुआ। जिसमें 500 मीटर की रेंस दिनांक 2 दिसम्बर, 300 मीटर की रेस 3 दिसम्बर, 4 दिसम्बर को 1000 मीटर की रेंस हुई एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। ये सभी प्रतियोगिता दो भागों में विभाजीत किया गया जो क्वाड व्हील बेस एवं इनलाइन व्हील बेस पर आधारित थी। इस प्रतियोगिता में किसी भी तरह का आकस्मिक दुर्घटना न हो इस लिए उपाध्याय हास्पिटल के प्रबंधन से श्रीमान नीरज जी जी.एम. एवं स्वयं डॉ. उपाध्याय जी हड्डी रोग विशेषज्ञ स्वयं लगातार निगरानी कर रहे थे। अपातकालीन आवश्यकता के नर्सिग टीम एवं एम्बुलेन्स की आवश्यक रूप से हर समय मैदान के पास उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह, छत्तीसगढ़ सरकार के केबिनेट दर्जा प्राप्त श्रीमान विकास उपाध्याय, श्रीमान आशुतोष देवांगन जी (डिप्टी कलेक्टर), श्रीमान् राहुल शर्मा जी डी.एस.पी देवेन्द्र नगर थाना, सुश्री दीपशिखा गंधर्व, राज्य वित्त सेवा अधिकारी, श्रीमान् जी.एम. प्रधान जी ०डी. एस. पी. रायपुर, ब्लाक अध्यक्ष श्रीमान अशोक ठाकुर जी, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष महंत लक्ष्मी नरायाण वार्ड श्रीमान सचिन शर्मा जी, प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल सिंग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानकि डॉ. संजय द्विवेदी, श्रीमान देवेन्द्र साहू जी, सीबीएसई के श्रीमान् किशोर भंडारी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोलर स्केटिंग आफ इंडिया, श्रीमान् एम.डी. रेड्डी राष्ट्रीय अध्यक्ष रोलर स्केटिंग आफ इंडिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस खेल प्रकोष्ट के अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन जी, श्रीमती अर्चना मिश्रा प्राचार्या कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, श्रीमति अपर्णा त्रिपाठी एकेडमिक डायरेक्टर कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, डॉ. राकेश मिश्रा संचालक कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना, चेयरमेन एम. एम. त्रिपाठी कृष्णा ग्रुप ऑफ स्कूल, वाईस चेयरमेन श्रीमान् आनंद त्रिपाठी जी कृष्णा ग्रुप ऑफ स्कूल, सचिव श्रीमान् प्रमोद कुमार त्रिपाठी जी कृष्णा ग्रुप ऑफ स्कूल, श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, श्रीमान् सीमा जिंदल जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. उपाध्याय, इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आज के विजेता खिलाडिय़ों की सूची इस प्रकार है जो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नेतृत्व करेंगें। अंडर 19 गर्ल्स क्वाड 500 मीटर प्रथम पुजा राय, द्वितीय अवनि गुप्ता तथा तृतीय प्रगति जैन, अंडर 19 ब्वायस क्वाड 500 मीटर प्रथम पुनित मडेवार, द्वितीय हर्ष अग्रवाल तथा कुशाद चक्रवर्ती, अंडर 16 गल्र्स क्वाड 500 मीटर प्रथम प्रिसा बहेती, द्वितीय नैना ब्रन्दानी तथा तृतीय प्राप्ती चक्रधारी, अंडर 16 ब्वाय क्वाड 500 मीटर प्रथम प्रचुज्य बरूहवा, द्वितीय तथा अर्यान प्रसाद, अंडर 14 गर्ल्स क्वाड 500 मीटर प्रथम, धान्या गर्ग, द्वितीय पूर्वा ठाकुर, तृतीय बृन्दा अग्रवाल 500, अंडर 10 इनलाईन – कबीर कर्नावत प्रथम, सुप्रतिक कृष्णा फुकान द्वितीय, तविश बेरला तृतीय, अंडर 8 गल्र्स – दिव्यांशी पात्र प्रथम, अन्या भारती द्वितीय, अंडर 10 इनलाइन सान्वी तिवारी प्रथम, आर्या सिंग द्वितीय, देवांशी रक्षिता तृतीय, अंडर 8 क्वार्ड ब्वायस निदान निदान प्रथम, दिब्यांश देव जैन द्वितीय, अंडर 8 इनलाइन अग्राह अग्रवाल प्रथम, रेयान्स जैन द्वितीय, विशु्र गुप्ता तृतीय, अंडर 12 इनलाइन अलिशा पात्रा प्रथम, पुर्वी बिसेन द्वितीय, तितिकक्षा लेन्का तृतीय, अंडर 16 क्वाड गर्ल्स प्रिशा देहाती प्रथम, दृष्टी मालपानी द्वितीय, सुहेनी अग्रवाल तृतीय, अंडर 12 गर्ल्स क्वाड चहक मालपानी प्रथम, अनुष्का शर्मा द्वितीय, पुर्वी देशमुख तृतीय, अंडर 12 इनलाइन गर्ल्स अनुग्रह अग्रवाल प्रथम, आदित्य केशरवानी द्वितीय,अंकित सिंग तृतीय, अंडर 16 ब्वायस इनलाइन ब्रेन्या रंजन अचार्य प्रथम, गर्व केजरीवाल द्वितीय, नवनीत देव चौहान तृतीय, अंडर 10 ब्यास क्वाड राजवीर नायक प्रथम, दिपतांशु राय द्वितीय, अथर्व कान्ट्रेक्टर तृतीय, अंडर 10 गर्ल्स इनलाइन राजासवी आत्माकुमारी प्रथम, हेनरिता कश्यप द्वितीय, इवा आहना केशरवानी तृतीय, अंडर 14 गर्ल्स इनलाइन राधिका केजरीवाल प्रथम, आशमी बैरवा द्वितीय , साई रिन्धी पांडे तृतीय, अंडर 19 गर्ल्स इनलाइन पुजा राय प्रथम ,अभिका गुप्ता द्वितीय, अंडर 14 क्वाड गर्ल्स बिन्दा अग्रवाल प्रथम, समृद्धि शर्मा द्वितीय, पूर्वा ठाकुर तृतीय, अंडर 14 ब्वायस इनलाइन ए.आर. देवांश प्रथम, वेदांत बजाज द्वितीय, देबेन्द्रा पटनायक तृतीय, अंडर 19 ब्वायस क्वाड हर्ष अग्रवाल प्रथम, कुशाद चक्रबर्ती द्वितीय, रितोब्रतो दास तृतीय, अंडर 19 ब्वायस इनलाइन झंक्रीति साई प्रथम, विनय ध्रुव द्वितीय, अंडर 12 ब्वायस क्वाड हिमांशु चौधरी प्रथम, सौमली अदिक्षीत बाग द्वितीय, आयुष वर्मा तृतीय, अंडर 16 ब्वायस क्वाड मुहम्मद आहिल प्रथम, आर्यन प्रसाद द्वितीय, आदिती सोनी तृतीय, अंडर 12 क्वाड आयुष भाटिया प्रथम, हर्ष मेघनानी द्वितीय, दिव्यांशु दास तृतीय, अंडर 16 गर्ल्स इनलाइन अंडर 19 गर्ल्स इनलाइन विघिशा मुनधरा प्रथम ,मान्या चन्द्राकर द्वितीय, अनमिषा पाधी तृतीय, अंडर 19 क्वाड जिज्ञासा अग्रवाल प्रथम, सृष्टि साव द्वितीय, निवेदिता निरज गाडेय तृतीय रहे। सभी विजेता प्रतिभागियो को कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के डायरेक्टर डॉ. राकेश मिश्रा, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं श्रीमान किशोर भंडारी राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग उपाध्यक्ष एवं समस्त कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना परिवार और समस्त परिजनों के उपस्थिति में हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।