130 ठेकेदारों का कहीं हाये न लग जाए नगर निगम भिलाई को…
- भिलाई, दुर्ग
नगर निगम के कुल 130 ठेकेदारों का कई करोड़ रुपए भुगतान 2017 से नगर निगम भिलाई ने नहीं किया है, यहीं कारण है कि सभी ठेकेदार सड़क पर आ गए हैं। करीब 12 दिनों से कामकाज बंद कर निगम के सामने दरी बिछा कर बैठ गए हैं।
कहीं इनकी हाये निगम को न लग जाए… इसी बात की डर है… वे अब निगम के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुके हैं। उनका कहना है कि किये गए कामों का भुगतान जब तक नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगा। नगर निगम भिलाई की कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र पाटनी, उपाध्यक्ष सोनू पांडे, सहसचिव शिव शंकर सेंगर, सचिव प्रमोद पांडे और प्रमोद तिवारी आदि ने कहा कि अब अपनी हक के लिए र्इंट से र्इंट बजा देंगे।
उन्होंने कहा कि 2017 में किये गए कार्यों का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। कुल केठेदारों के करीब 25 करोड़ रुपए निगम के पास जमा है। यह सभी कार्य विधानसभा चुनाव के पूर्व कराये गए हैं। श्री पाटनी ने कहा कि महापौर ने कुछ दिनों पहले धरना स्थल पहुंचकर भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी।
अब कहते हैं कि ऐसा कोई मद बना ही नहीं
ठेकेदारों का कहना है कि पूर्व में विभिन्न मद में जैसे ब्याज मद, पर्यावरण मद, शिक्षा उपकरण आदि के माध्यम से कार्य कराए गए हैं। अब कहते हैं कि ऐसा कोई मद बना ही नहीं है।
ठेकेदारों की आर्थिक स्थित नाजूक
2017 से करीब 25 करोड़ नगर निगम द्वारा भुगतान न होने से अब ठेकेदारों की हालत पतली हो गई है। जहां से वे समान लेते थे अब सप्लायर भी समान देने से मना करने लगे हैं। दशहरा, दिपावली और छठ पूजा नजदीक है।