जनचौपाल मालगांव में 140 आवेदन प्राप्त हुए हैं
- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद
गरियाबंद। करोना कॉल के पश्चात पहली बार जिला स्तरीय जन चौपाल का आयोजन विकासखंड ज गरियाबंद के ग्राम मालगांव में आज किया गया।
जन चौपाल में 140 आवेदन कुल प्राप्त हुए, जिसमें 54 आवेदन मौके पर निराकृत कर दिए गए। निराकृत आवेदन में 53 मांग और 1 शिकायत है।
जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा शेष बचे
86 आवेदन को समय पर निराकृत करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा कहां की ग्रामीण जन योजना के लाभ उठाने आगे आऐ। पात्र हितग्राही अधिकार के योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाऐ। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान में पहली बार जन चौपाल का आयोजन किया। श्री वर्मा ने कहा शासन की योजना गौठान निर्माण ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर है।
गौठान में बिहान की दीदियाँ और समिति सदस्य आयोजित गतिविधि से आए और जनित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी आदर्श गौठान में बोर खनन सोलर पंप और आए जनित गतिविधियां संचालित की जा रही है। इससे गौठान आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर हो रहे है। जिले के शेष गठान में प्रशिक्षण। उपरांत कार्य में तेजी आएगी श्री वर्मा ने कहा कि जन चौपाल में प्राप्त आवेदन का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जाएगा।