प्रतिध्वनि ने मनाई स्वभाव कवि गंगाधर मेहेर की 156 वीं जयंती
कांटाबांजी। स्थानीय हरि भवन में स्वभाव कवि और प्रकृतिवादी गंगाधर मेहेर की जयंती प्रतिध्वनि सांस्कृतिक परिषद द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। प्रतिध्वनि संस्था के अध्यक्ष सत्यव्रत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सन्तोष सिंह सलूजा, मुख्य वक्ता साहित्य अकादमी के सदस्य डॉ सुशांत कुमार बीसी, उपसभापति ब्रजश्याम गुरु, सचिव बिरंची नारायण दास उपस्थित थे।लोहिताष जोशी ने मंच पर अतिथियों का स्वागत किया एवं ब्रजश्याम गुरु ने अतिथियों का परिचय करवाया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वभाव कवि के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने इस अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया और सचिव बिरंची नारायण दास ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कवि विभुदत्त साहू और श्रीमती अंजली माझी के संयोजन में कवियों और कवियत्रियों ने इस अवसर पर गंगाधर मेहेर के ऊपर स्वरचित कविताओं का पाठ किया। संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि सलूजा ने कार्यक्रम में पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों प्रतीक अग्रवाल, आस्था जैन, गौरव रंजन छत्रिया, आँचल मेहेर, संस्कृति जैन, सुदीप शुक्ला और दीपक जैन को भी इस अवसर पर सम्मान प्रदान किया गया। सफल कृषक का सम्मान क्षेत्र के जानेमाने किसान यशवंत टांक को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहसचिव श्यामसुंदर गुरु ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापक रमेश पुझारी, जगदानन्द पाणिग्राही, रमेश बारीक, धिरामनी दास, रविनारायन त्रिपाठी, सम्भारु साहू, रामचंद्र साहू और अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।