देखते ही देखते ताज शहर आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन से 18 किलो सोना और छह लाख कैश की दिनदहाड़े लूटपाट
1 min read- पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- लूट का लगभग आधा माल भी बरामद हो गया
आगरा। उत्तर प्रदेश में अपराध थम नहीं रहा है। आगरा से शनिवार को लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आयी। बताया जा रहा है कि पॉश कॉलोनी कमलानगर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में दिनदहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने 18 किलो सोना, 6 लाख रुपए नकदी लूट कर फरार हो गए और लोग देखते रह गए। करीब 20 मिनट में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर बदमाश पैदल ही भाग निकले और पकड़ने वाला भी नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी गई। खबर लिखे जाने तक दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। लूट का लगभग आधा माल भी बरामद हो गया है।
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में दो युवकों ने बैंक मैनेजर और स्टाफ से बात की, कि उन्हें सोना गिरवी रखकर लोन लेना है। बातचीत के दौरान ही उनके तीन अन्य साथी भी पहुंच गए। सभी जींस- टीशर्ट में थे। मुंह पर मास्क और सिर पर टोपी थी। मैनेजर विजय नरवरिया समेत स्टाफ के चार लोगों को डराया-धमकाया और फिर हथियारों के बल पर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। हाथ बांध दिए। तिजोरी की चाबियां ले लीं।
बीस मिनट के अंदर ही देखते ही देखते वहां उपलब्ध लगभग 18 किलो सोना और छह लाख रुपए नगद अपने पिट्ठू बैगों में भर लिए। इस बीच शाखा में लगा सिक्योरिटी अलार्म तीन बार बजा भी, मगर बदमाशों ने हर बार बंद करा दिया। सबके पर्स भी छीन ले गए। शहर की पुलिस ने सूचना पर तुरंत पहुंचकर शहर में नाकाबंदी कर दी। पुलिस के अनुसार दो को पकड़ लिया गया है और लूटी की आधी रकम भी बरामद की गई है।