18 प्लस का टीकाकरण अभियान शुरू, नपा अध्यक्ष ने टीका केन्द्र का निरीक्षण कर दी हितग्राहियों को बधाई
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
गरियाबंद – हाईकोर्ट के दखल के बाद शनिवार से सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। उत्साह के युवा वर्ग टीका लगाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंच रहे है। जिला मुख्यालय गरियाबंद में भो जिला अस्पताल में दोपहर 12:00 बजे से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के उपस्थिति में टीकाकरण की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर श्री मेमन ने अस्पताल में आए सभी लोगों को टीका लगाने की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने परिजनों और परिचितो को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। श्री मेमन ने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षा विकल्प है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है, लोगों को किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं हैं। संशय होने पर आप चिकित्सीय सलाह भी ले सकते है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री मेमन ने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से 44 वर्ष से आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की शुरूआत की है आप सभी अवश्य टीका लगाए और टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राज्य सरकार को बिना भेदभाव के सभी वर्ग को टीका लगाने की मांग की। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए कहा कि जब जब संक्रमण अमीरी गरीबी देखकर नहीं फैलता तो सरकार का यह निर्णय पूरी तरह राजनीति से प्रेरित नजर आता है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्ग की चिंता करते हुए 18 प्लस को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था करें भेदभाव की राजनीति और वर्ग व्यवस्था के आधार पर छत्तीसगढ़ के लोगों को आपस में बांटना बंद करें।
इस अवसर पर 18 प्लस के युवाओं का टीकाकरण गरियाबंद जिला अस्पताल में प्रारम्भ
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की आदेश के बाद प्रदेश में 18+ का वैक्सीनेशन शुरु हो गया है। वहीं गरियाबंद के जिला अस्पताल में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर में आज शनिवार को बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग पहुच रहे है। लोगों की लंबी कतारें वैक्सीनेशन को लेकर लोगों का उत्साह दिख रहा है। इसी सिलसिले में गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन ने टीकाकरण सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे है। वैक्सीनेशन की शुरुआत 18 वर्ष के नवयुवक से की गई है। वहीं वैक्सीन लगाने के लिए अन्त्योदय और बी
वही अध्यक्ष के द्वारा जिला अस्पताल के सामने टिका लगवाने आए हितग्राहियों के सुविधा के लिए गर्मी को ध्यान में रखतें हुए कूलर लगवाने और पानी की ब्यवस्था करने का निर्देश दिया गया । इस अवसर पे नगरपालिका परिवार से सी एम ओ संध्या वर्मा ,स्वास्थ सभापति वंश गोपाल सिंह , मंजू मिश्रा ,अश्वनी वर्मा , वसिम सिद्दीकी ,दुष्यंत साहू ,पुरषोत्तम चन्द्राकर जितेंद्र जांगड़े उपस्थित थे ।