Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रेलवे कॉलनी में आरसीएफसी के फुटबॉल टूर्नामेंट में 19 टीम शामिल

19 teams involved in football tournament

राउरकेला। 15 अगस्त  के उपलक्ष्य में रेलवे कॉलनी  स्थित छोटा मैदान में आरसीएफसी की ओर से 34 वां नॉकआउट एक दिवसीय फूटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया।उक्त फूटबॉल प्रतियोगिता में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक उपस्थिति में यह प्रतियोगिता  में 19 टीमों में भाग लिया था, जिसमें विजेता के रूप में आरसीएफसी व उपविजेता के रूप में बिमल ब्रदर्स जलदा सी ब्लाक के टीप को पुरस्कृत किया गया।

19 teams involved in football tournament

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री संजय बबुता, सचिव श्री देव नारायण मिस्त्री, आशिश साहा, आनंद बेहरा, संग्राम तांती, श्रीधर राव ,बनबंर महांती, पदमानाव महापात्र, गुप्ते भोइना बिपल्व तांती, रोशन यादव, पिंटू देवानसी, विजय बाद्रा, समर तांती, विशु खाखा,भगवान जामुदा पिटर तिर्की बाबूल साहू आदि उपस्थित थे। खेल का संचालन  थविर गौड़, भानु बाउरी, श्यामु हांसदा व सी ओझा  ने की। उक्त प्रतियोगिता  सुबह साढे आठ बजे से शाम छह  बजे तक चला, जिसमें रेलवे कॉलनी के  आसपास से लोगों का बड़ी संख्या में भीड़ देखा गया। अंत में अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद भाषण देकर प्रतियोगिता का समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *