Recent Posts

January 14, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ में आज 1988 कोरोना मरीज की पहचान, 24 घंटे में 13 की मौत…रायपुर से 479

1 min read
  • प्रकाश झा की रिपोर्ट

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 1998 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 479, दुर्ग से 247, बलौदाबाजार से 157, बस्तर से 109, राजनांदगांव से 104, जांजगीर-चांपा से 92, बिलासपुर से 84, धमतरी व रायगढ़ से 78-78, बालोद से 72, सूरजपुर से 65, कांकेर से 57, नारायणपुर से 55, सरगुजा से 48, महासमुंद व बीजापुर से 46-46, कबीरधाम से 44, कोण्डागांव से 32, बेमेतरा से 17, जशपुर से 16, कोरबा व बलरामपुर से 15-15, कोरिया से 14, गरियाबंद से 13, दंतेवाड़ा से 12, मुंगेली से 01, अन्य राज्य से 02 मरीज शामिल है|

आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 942303 (RTPCR . 499594 + TrueNat – 45816 + Rapid Antigen Kit – 396893) जांच किया गया है, जिसमें अब तक 88181 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 49564 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 37927 मरीज सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *