2 तेंदुआ खाल के साथ 2 गिरफ्तार, गरियाबंद जिले में अन्तर्राजीय गिरोह सक्रिय
1 min read- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में लगातार कारवाई से मचा है हड़कंप
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद -जिला पुलिस को एक बार फिर तेंदुआ खाल के अन्तर्राजीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने मामले में उड़ीसा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस के लिए यह चौथी बार है जब तेंदुआ खाल के साथ अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्तार किए गए है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की 2 तेंदुआ की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए दोनों तस्कर उड़ीसा के रहने वाले हैं। देवभोग पुलिस ने आरोपियों को खाल सहित गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल पर तेंदुआ खाल लेकर ओडिसा सीमा से लगे घुपकोट गांव के बांध के पास पहुंचे। जहां वे ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को तेंदुआ की खाल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तस्कर केशब मांझी और रमेश नायक के कब्जे से दो नग तेंदुआ खाल जब्त कर वन्य जीव सरक्षंण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया।
गौरतलब है की बीते कुछ वर्षों से जिले में तेंदुआ की खाल के कई प्रकरण सामने आ चुके हैं। हर बार अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्त में आए हैं। पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई उसके बावजूद भी लगातार प्रकरण सामने आ रहे हैं।क्षहर बार की तरह है इस बार भी जिला पुलिस बाजी मार ले गई और वन विभाग हाथ मलते रह गया। दरअसल वन्य प्राणियों की रक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग के जिम्मे है। जिले में उदंती अभ्यारण के अलावा एक बड़े भूभाग पर जंगल फैला हुआ है। वन विभाग जंगल और जंगली जानवरों की सुरक्षा के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च करता है लेकिन जब इस तरह के मामले सामने आते हैं तो विभाग फिसड्डी साबित हो जाता है।