Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चोपडा राईसमिल बेमचा के पास हुये ट्रक को सामान के साथ 2 भाई चुरा ले गए थे, आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • दोनों भाईयों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम।
  • चोरी के घटना के 24 घण्टे के भीतर ही चोरी हुये ट्रक (माल सहित) व आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस की अर्जित की सफलता।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.02.2021 को प्रार्थी विजय कुमार साहू पिता स्व. श्री गोवर्धन साहू उम्र 85 सुभाष नगर महासमुन्द के द्वारा थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.2021 को रात्रि में 01ः00 बजे चोपडा राईस मिल बेमचा के सामने खडा 12 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक CG 04 GD 9744 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया जिस पद थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना सरायपाली टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदयय द्वारा 02 टीम का गठन किया गया, जिसमें टीम 01 का निरीक्षक श्रीमति कुमारी चन्द्राकर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, टीम 02 का उनि0 संजय राजपूत प्रभारी सायबर सेल महासमुन्द के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया।

सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से चोरी हुये ट्रक वाहन एवं अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया। टीम प्रभारियों को छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर चोरी हुये ट्रक वाहन एवं अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में चोरी हुये ट्रक वाहन तुमगांव रोड की रतफ जाते हुये दिखा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी हुये ट्रक वाहन तुमगाॅंव की तरफ रवाला किया तथा दूसरी टीम को रायपुर रोड में रवाना किया गया। जो चोरी हुआ ट्रक पारागांव के पास निसदा मोड एन.एच.-53 नेशनल हाईवे के पास खडा हुआ मिला जिसे थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द लाया गया।

सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर एवं तकनीकी सहायता के मदद् से आरोपी के बारे में पतासाजी की जा रही थी। किन्तु ट्रक में डीजल न होने से निश्चित ही उक्त आरोपी डीजल खरीदने के लिये गये होंगे जिसके आधार पुलिस की टीम छुपकर वहा आरोपी के आने का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद दो लडके एक जरकिन में डीजल लेकर आते दिखे जो वाहन के डीजल टंकी खोलकर डीजल डालने लगे। जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों को थाना लाकर विस्तार से पूछताछ किया तो आरोपी 01. उमेश उर्फ पम्पू सवंरा पिता स्व. बिसाहू सवंरा उम्र 27 वर्ष पिटियाझर महासमुन्द एवं 02. दुलेश सवंरा पिता स्व. बिसाहू सवंरा उम्र 24 वर्ष पिटियाझर महासमुन्द के निवासी है दोनो सग्गे भाई है। दोनो आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि रात्रि 12ः30 बजे वाहन को चोपडा राईसमिल के सामने खडा होना एवं उसमें धान बोरी लोड होना समझकर चोरी की नीयत से उक्त ट्रक वाहन क्रमांक CG 04 GD 9744 चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों से ट्रक वाहन क्रमांक ब्ळ 04 ळक् 9744 कीमति 10,00,000/- रूपये जप्त कर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा के तहत् कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री आनंद छाबडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्री नादर सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली श्रीमति कुमारी चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि0 नवधाराम खाण्डेकर प्रआर0 मिनेश धु्रव, आर. रवि यादव, चम्पलेश सिंह ठाकुर, पीयूष शर्मा, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा एवं टीम के द्वारा की गई है।

  • गिरफ्तार आरोपी –
  • 01. उमेश उर्फ पम्पू सवंरा पिता स्व. बिसाहू सवंरा उम्र 27 वर्ष पिटियाझर महासमुन्दं।
  • 02. दुलेश सवंरा पिता स्व. बिसाहू सवंरा उम्र 24 वर्ष पिटियाझर महासमुन्द
  • जप्त सम्पत्ति –
  • 01 ट्रक वाहन क्रमांक CG 04 GD 9744 कीमति 10,00,000/- रूपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *