Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

UP प्रधानी चुनाव में 2 कुंतल जलेबी और 1 हजार पैकट समोसा बरामद

1 min read
2 quintal jalebi and 1 thousand packet samosa recovered in UP Pradhan election

कानपुर- उत्तर प्रदेश के प्रधानी चुनाव में अजब गजब खबरें देखने को मिल रही है। शुकवार को उन्नाव में भी एक ऐसा नजारा मिला जहां वोटरों को रिझाने के लिए लुभावनी तरीके अपनाए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने वाले दावेदार वोटरों को लुभाने के लिए हर दिन नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्नाव जिले की हसनगंज पुलिस ने शनिवार को ग्राम प्रधान पद के दावेदार से दो कुंतल जलेबी और एक हजार पैकट समोसा बरामद किया। पुलिस ने आचार संहिता व कोविड उल्लंघन को लेकर दावेदार समेत दस लोगों पर केस दर्ज किया है।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के पिछवाड़ा गांव में राजू पुत्र ईश्वरदीन प्रधान पद के दावेदार है। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजू जलेबी व समोसा बंटवाने का इंतजाम घर पर हलवाई से तैयार करवा रहे थे। इसी दरम्यान पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही थानेदार मुकुल प्रकाश वर्मा व क्राइम इंस्पेक्टर संजीव यादव ने मय फोर्स के साथ छापेमारी कर दी।

पुलिस ने दावेदार के घर से दो कुंतल पैक रखी जलेबी व एक हजार पचास निर्मित समोसा सहित अन्य सामान भट्टी, मैदा, घी, सिलेंडर सहित दस लोगों को पकड़ कर आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ राज कुमार शुक्ल ने बताया कि आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दावेदार सहित दस लोगों पर कार्रवाई की गई है। इस तरह के मामले लगभग सभी जगह कहीं ज्यादा तो कहीं कम है। उत्तर प्रदेश में प्रधानी चुनाव में दावेदार भी लाखों रूपये खर्च कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *