अभिनव पहल श्री उमा शंकर अग्रवाल जी के द्वारा नगर निगम को 2 टन गौकाष्ठ की गई भेंट
बिलासपुर: बहुत लोग कहते है कि लड़कियां कुछ नही कर सकती आज के टाइम में देखे तो लड़कियां हर वो काम कर सकती है । जो लड़के भी कर सकते है इसी कड़ी में बिलासपुर की पहचान बन चुकी सौम्य रंजीता जी है । जिनकी अलग सोच इनको औरों से अलग करती है।
कोरोना काल मे जब लोग घर से बाहर नही निकल रहे इस बीच सौम्य लगातार अपने निजी कार्य के आलवा सेवा कार्य ने जुटी हुई है । इनकी एक पहल जो बिलासपुर की एक अनोखी पहल बन गयी है। अब लोग इनसे सिख कर सेवा कार्य मे लग रहे है। जैसा कि आपको बता दे कि सौम्य एक नई उड़ान द्वारा गौ काष्ठ से अंतिम संस्कार करने जिस मुहिम की शुरुवात की थी जिसकी पहल खुद सौम्य जी ने की थी ।
आज इस मुहिम से लोग जुड़ते जा रहे है ,इसी कड़ी में अग्रवाल परिवार के श्री उमा शंकर अग्रवालजी एवं उनकी पत्नी श्रीमति मनोरमा अग्रवाल द्वारा तोरवा मुक्तिधाम में 2 टन गौकाष्ठ ,निर्धन और असहाय लोगो के ,जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई हैं।
उनके अंतिम संस्कार हेतु सौम्य एक नई उड़ान संस्था के द्वारा दिया गया , इस महामारी में रोज ही सैकड़ो की संख्या में लोगो की मौतें हो रही है, एक ओर जहां पेडों की अंधाधुंध कटाई हो रही है ,वही मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां धीरे धीरे करके कम होती जा रही हैं।
ऐसे में गोबर से बना गौकाष्ठ बहोत अच्छा साधन है ,अंतिम संस्कार के लिए ,इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नही होता है, और कम खर्च में ही उपलब्ध हो जाता है, आइए आप और हम मिलकर इस पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों की कटाई को बंद करने की प्रतिज्ञा लें इस पुनीत कार्य मे संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू ,सौम्य ,लता गुप्ता,चुन्नी मौर्य,जितेंद्र साहू ,रूपेश शुक्ला,रोशन साहू ,त्रिवेणी शंकर साहू ,रोशन ठाकुर और पप्पू मेहरा का सहयोग रहा।