जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के सामने 200 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- सभी का जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस का गमछा और तिलक लगाकर किया स्वागत
मैनपुर – मैनपुर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र के 200 ग्रामीणों ने आज गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के सामने कांग्रेस प्रवेश किया, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने सभी 200 लोगो को कांग्रेस का गमछा भेंट कर तिलक लगाकर विधिवत कांग्रेस में प्रवेश दिलाय। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम कांदाडोंगर के पावन भूमिे में आज रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर उपस्थित थे और क्षेत्र के कई ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता, गोडवाना गणंतत्र पार्टी के कार्यकर्ताआें ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के सामने कांग्रेस प्रवेश की घोषणा किया।
सभी ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश के भुपेश बघेल सरकार गरीब, मजदूर, किसान, आदिवासी व सभी वर्गो के विकास व कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहा है। राज्य सरकार के योजनाआें का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिलने लगा है तथा जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर पुरे क्षेत्र में सक्रियता के साथ गांव गांव पहुचकर ग्रामीणाें के समस्याआें को सुन रहे हैै, और लगातार उनके सक्रियता के चलते 200 ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश करने की घोषणा किया। साथ ही एक सूची जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को सौपा श्रीमती स्मृति ठाकुर ने सभी 200 ग्रामीणों को गुलाल से स्वागत किया।
और कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया, इस दौरान कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ में भूपेश बघेल की सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है और सरकार के जनहीत कार्यो को देखकर ग्रामीण कांग्रेस से जुड रहे है इससे निश्चित रूप से पार्टी क्षेत्र मे मजबूत होगी। इस दौरान कांडेकेला से 41 भेजीपदर से 30 उरमाल से 12, साल्हेभाठा से 15, झरगांव से 30, बुरजाबहाल से 15, मटिया से 12, गुरजीभाठा से 20, बजाडी से 20, केन्दुपाटी ध्रुर्वागुडी से 11 एंव पानी गांव से 03 इस तरह कुल 200 ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया है।
श्रीमती ठाकुर ने सभी लोगो से अपील किया है कि कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए और आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक और सांसद बनाने के लिए अभी से सब तैयारी में जुट जाये। उन्होंने कहा आज सबसे ज्यादा संख्या में युवाआें को कांग्रेस में प्रवेश किया है निश्चित रूप से इसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ललिता यादव, रामानुज नेताम, मधु सर्यवंशी, चिराग ठाकुर, कैलाश चन्द्र यादव, श्रीकांत यादव,गुप्तेश्वर मांझी, देवानंद, दयानिधी, मनीराम नागेश, वृंदा पटेल, तिलेश्वर साहू, ओमप्रकाश तिवारी, कुलेश्वरी मांझी, सुमिला मांझी, दुर्याधन नागेश, खगेश्वर मरकाम, पुस्तम, छबीलाल यादव, जाहगींर खान, दिलीप चक्रधारी, दिनेश साहू, शेष कुमार, चेतन पटेल, कांमसिंह ध्रुर्वा, तीव कुमार सोनवानी, राजेन्द्र सोनवानी, राहूल, सुरेश बघेल, मुकुंद बघेल सहित बडी संख्या में कांग्रेेस कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित थे।