किशनपुर मेँ गाँजा के 21 पौधे जब्त, फुलसिँग गिरफ्तार
1 min read16KG 180ग्राम
फुलसिँग पांड़े गिरफ्तार
Mahasamund/ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री पुपलेश कुमार पिथौरा के द्वारा जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है एवं शासन द्वारा प्रतिबंधित सामग्री गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट की बिक्री एवं परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही थी । वर्तमान महामारी कोविड-19 के दौरान अन्य प्रदेशों से महासमुंद जिले में आने वाले एवं अन्य प्रदेश के श्रमिक महासमुंद जिले से होकर अन्य प्रदेश में जाने वाले लोगों/मजदूरों में कोई घटना दुर्घटना न हो की रोकथाम हेतू विशेष निगरानी रखने एवं उक्त यात्रियों की देखभाल करने हेतु हिदायत दिया गया था ।
कि इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक एन.के. स्वर्णकार थाना पिथौरा के निर्देशन में :- दिनांक 18/05/2020 को ग्राम किशनपुर में स्टाफ भेजकर फुलसिंग पाड़े पिता बैसाखू पाड़े उम्र 40 वर्ष निवासी किशनपुर के घर बाड़ी में लगाकर रखे गांजा (अवैध मादक पदार्थ) 21 पौधे वजनी करीब 16 किलो 680 ग्राम को पकड़ कर धारा 20(क) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसे माननीय न्यायालय भेजकर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही करने में उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, अनिल पालेश्वर, प्र.आर. कुबेर प्रसाद जायसवाल, आरक्षक मिहिर बीसी, उत्तरा कुमार शांते का विशेष योगदान रहा ।