Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर विकासखण्ड में 23 कोरोना पाॅजिटिव के नये मरीज मिले, मैनपुर नगर से फिर 5 नये कोरोना पाॅजिटिव मिले

  • दोपहर के बाद मैनपुर नगर के सभी दुकानें बंद चारों तरफ पसरा रहा सन्नाटा
  • रामकृष्णध्रुव गरियाबंद

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में कोरोना कहर ढाना शुरू कर दिया है, आज शनिवार शाम 06 बजे तक मैनपुर विकासखण्ड से 17 कोरोना के नये मरीज सामने आये है, जिसमें 12 झरगांव, से 05 उरमाल से,01अमलीपदर एंव 05 मैनपुर नगर से फिर कोरोना के मरीज मिले है, जिसकी पुष्टि विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने किया है। लगातार मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र सहित मैनपुर नगर में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ने से लोगों में दहशत देखने को मिल रहा है ।

दोपहर 02 बजे के बाद सभी दुकानें नगर में बंद रही

मैनपुर नगर में दोपहर 02 बजे के बाद नये आदेश के तहत सभी दुकाने बंद हो गई, जिसके चलते पुरा नगर में सन्नाटा पसरा रहा, वही नगर के अधिकांश सरकारी दफ्तरों व बैकों में भी कोरोना पाॅजिटिव की संख्या मिलने से 48 घंटे के लिए दफ्तर व बैंक बंद है, जिसके चलते पुरा नगर सुनसान रहा सिर्फ पेंट्रोल पम्प और मेडिकल स्टोर ही खुल रहे।

बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने कोरोना जांच में लोगों से सहयोग की अपील किया

मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने नगर सहित पुरे क्षेत्र के लेागो से अपील किया है कि, कोविड – 19 नियमों का पालन कर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें कोरोना बीमारी से डरना नही है, बल्कि सावधानी बरतना है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो भी गाईडलाईन जारी किया गया है, उन नियमों का पालन किया जाए। बेवजह घर से बाहर न निकले, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, और बार बार हाथ धोये, मास्क का हमेशा उपयेाग करें, डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने कहा वर्तमान में कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने वैश्विक महामारी की इस दौरान में युवाआें और वरिष्ठ जनों को समाज सेवी संस्थाआें को समाज में सकारात्मक भुमिका निभाने के लिए आगे आने की अपील की है, कोरोना की बढती रफ्तार को देखते हुए आमजनता विशेषकर युवा समाज सेवी संस्थाए और शासन मिलकर काम करेगे तो इस पर नियंत्रण कर सकते है। उन्होंने कहा सर्दी, खांसी, बुखार, व शरीर में कोई भी प्रकार के परेशानी है तो कोरोना का जांच कराये मैनपुर नगर व क्षेत्र में कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है जिसमें उन्होने सभी से सहयोग की अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *