25 वर्षों पुराना पेयजल सप्लाई पाइप लाइन जगह जगह से जर्जर
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- मैनपुर नगर के लोग परेशान, सरपंच ठाकुर ने नया पाईप लाईन लगाने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एंव कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से किया मांग
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पेयजल सप्लाई के लिए मुख्य पाईप लाईन व नगर के भीतर लगभग 25 वर्षो पुराना होने के कारण अब जगह जगह से जर्जर हो गया है और पेयजल सप्लाई के पाईप लाईन जगह जगह से लिकेज होने के कारण नगर के मुख्य मार्ग व नगर के भीतर कई जगह गंदा पानी बेवजह बहते रहता है। ग्राम पंचायत के पास प्रयाप्त बजट के अभाव में नया पाईप लाईन लगाने में परेशानी हो रही है, और इस जर्जर पाईप लाईन के कारण कई बार गंदा पानी का सप्लाई लोगो के घरो में भी हो रही है, जिससे संक्रमण बीमारी की अंदेशा से भी इनंकार नही किया जा सकता मैनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, एंव गरियाबदं जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को पत्र प्रेषित कर मांग किया है कि मैनपुर नगर में आविलंब पेयजल सप्लाई के लिए नया पाईप लाईन लगाया जाए।
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित किए जाने वाले नल जल योजना के तहत नागरिकों के घरो में नल के कनेक्शन लगाए गए है। साथ ही कई स्थानों पर सार्वजनिक नल लगाकर पेयजल सप्लाई किया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ माह से आंधे मोहल्ले मुख्य मार्ग के किनारे के लोगो के घरो में नल कनेक्शन के माध्यम से मटमैला गंदा व बदबूदार पानी पहुंच रहा है जिससे लोग परेशान हो गए है और मामले की शिकायत ग्राम पंचायत मैनपुर में किया गया है। सरंपच ने जल्द ही पाईप लाईन में सुधार करवाकर व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया है ग्राम पंचायत मैनपुर के नागरिकों ने बताया कि पिछले कुछ माह से मेनरोड नल कनेक्शन से लोगों के घरो में मटमैला व बदबूदार पानी आ रहा है जिसके चलते लोग परेशान हो गए है। ऐसा लगता है जगह जगह पाईप लाईन के टुट फुट जाने से नाली का गंदा पानी नल कनेक्शन के माध्यम से आ रहा है।
पानी के साथ छोटे छोटे कीडे भी निकल रहे है जिसका सेवन करने से संक्रमक बीमारी फैलने का अंदेशा है मैनपुर में कई जगह पाईप लाईन लिकेंज होने की शिकायत समय समय पर मिलती रही है नागरिकों ने जल्द ही पाईप लाईन में सुधार करवाकर साफ पेयजल व्यवस्था सप्लाई करवाने की मांग किया है।
क्या कहते है सरपंच
ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि मैनपुर नगर में लगाये गये पाईप लाईन तीन दशक पुराना है, जिसके कारण जगह जगह से पाईप लाईन जर्जर हो गया है कई बार सुधार करवाया गया है। और सुधार कार्य करवाया भी जा रहा है, लेकिन पानी के दबाव में जगह जगह से पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो जा रहा है जिसके कारण कई मोहल्ले में कभी कभी गंदा पानी की भी सप्लाई की शिकायत मिल रही है। सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत के पास नये पाईप लाईन के लिए बजट की कमी है। पुरे नगर में नये सिरे से नया पाईप लाईन बिछाये जाने की आवश्कता है, जिसके लिए गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एंव गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर तथा पीएचई विभाग को ग्राम पंचायत का प्रस्ताव व पत्र प्रेषित किया गया है इस ओर शासन प्रशासन द्वारा जल्द ध्यान दिया जाए।