Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

26 साल पहले चक्काजाम के बाद राजापड़ाव, गौरगांव सड़क का भूमि पूजन किए थे पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल, दुर्लभ तस्वीर और खबर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • राजापडाव से गौरगांव तक 22 की सड़क पर पुल पुलिया के अभाव के चलते 60 ग्रामों के हजारों लोग बारिश के चार माह होते हैं परेशान
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण के बाद संबधित विभाग ने झांककर देखना भी मुनासीब नहीं समझा, क्षेत्र के लोगों में है भारी आक्रोश 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के राजापडाव गौरगांव मुख्य मार्ग जो सीधे ओडिसा राज्य के रायगढ़ को जोडती है। इस 22 किलोमीटर सडक का निर्माण ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद किया गया है, लेकिन सडक निर्माण के बावजूद अब तक इस मार्ग के मुख्य नदी नाले अडगडी, शोभा, जरहीडीह, बाघ नाला में पुल पुलिया निर्माण नही होने से ग्राम पंचायत अडगडी, शोभा, गोना, कुचेंगा, कोकडी, गरहाडीह, गौरगांव एवं ग्राम पंचायत भुतबेडा आठ ग्राम पंचायतों के लगभग 60 पाराटोला ग्राम के हजारों लेागो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आजादी के 75 साल बाद भी इस मार्ग में पुल निर्माण नहीं किये जाने के कारण बारिश के 4 माह इस क्षेत्र के लगभग 60 ग्रामों पाराटोला टापू में तब्दील हो जाता है। भारी बारिश होने पर एक एक सप्ताह तक हजारों ग्रामीणों का आवगमन पुरी तरह बाधित हो जाता है।

  • 26 साल पहले राजापडाव से गौरगांव तक पक्की सड़क के लिए हजारों ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर किया था पांच दिनों तक चक्काजाम

ज्ञात हो कि राजापडाव से गौरगांव 22 किलोमीटर सडक निर्माण के लिए इस क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों ने खूब संर्घष किये है और तो और लगभग 26 वर्ष पहले मैनपुर देवभोग वर्तमान में मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग में राजापडाव के पास सड़क में पंडाल लगाकर इस क्षेत्र की हजारों ग्रामीण महिला पुरूष बच्चे लगातार पांच दिनों तक चक्काजाम और उग्र आंदोलन किये थे जो इस क्षेत्र के अब तक के सबसे बडे आंदोलन के रूप में जाना जाता है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों के उग्र आंदोलन के पश्चात ही अविभाजति मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल ने 26 वर्ष पहले राजापडाव से गौरगांव तक पक्की डामरीकरण सडक की आधारशिला रखी थी। और पंडित श्यामाचरण शुक्ल के हाथों ही राजापडाव से गौरगांव तक पक्की सडक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था।

  • 26 वर्ष पहले पंडित श्यामा चरण शुक्ला जी ने भूमि पूजन किया उसे समय का दुर्लभ तस्वीर

राजापडाव से गौरगांव 22 किलोमीटर सडक का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत किया गया, लेकिन आज भी इस सडक में पुल पुलिया का निर्माण कार्य नही करने से हजारों लोगो को बारिश के दिनो में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

  • लोकसभा चुनाव से पूर्व बहिष्कार का दिया था चेतावनी

वर्तमान लोकसभा चुनाव के पूर्व इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुल पुलिया निर्माण के साथ अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दिया था जिसके बाद मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डा तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह एंव स्थानीय अधिकारियों ने ग्राम शोभा में बैठक रखकर ग्रामीणों को चुनाव के बाद समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया था।

  • क्या कहते है अफसर

लोक निर्माण विभाग के संब इंजीनियर संजय यादव ने बताया कि अडगडी नाला, जरहीडीह नाला में पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग एंव गरहा नाला, कोकडी नाला में सेतु निर्माण विभाग द्वारा पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है।