Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

4,32,860 रूपये के नकली नोट के साथ 3 आरोपी NH 53 PITHORA गडबेडा चौक से गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • आरोपियों के पास से 2000 रू., 500 रू. 200 रू., 100 रू., 20 रू के भारी मात्रा में नकली नोट बरामद
  • Youtube से देखकर नकली नोट छापकर अपने दोस्तों के साथ मार्केट में खपाने का करते थे काम

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि महासमुन्द जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है व भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास कर रहे है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा जिला सायबर सेल महासमुन्द को नकली नोट छापने/खपाने वालो का पता तलाश कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिला सायबर सेल महासमुन्द द्वारा मुखबीर व गुप्तचर लगाकर नकली नोट छापने/खपाने वालो गिरोह की तलाश कर रही थी कि दिनांक 26.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय को मुखबीर से सूचना मिली कि NH-53 गढबेडा चैक पिथौरा के पास कुछ संदिग्घ अवस्था में लोग घुम रहे है। जिनके पास बहुत सारे पैसे है और वे लोग बड़ी नोट को छोटी नोट में बदलने का प्रयास तथा छोटे व भीड-भाड वाले दुकान में जाकर नकली नोट से समान की खरीदी कर रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय ने सायबर सेल की टीम तथा थाना पिथौरा की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया उक्त सयुक्त टीम मौके पर पहुचकर संदिग्ध लोगों पता तलाश में जुट गई तथा पुलिस की टीम त्वरिक कार्यवाही करते हुये NH-53 गढबेडा चैक पिथौरा पहुंचीं जहाॅ संदिग्ध लोग अलग-अलग घुमकर नकली नोट को खपा रहे थें।

NH-53 गढबेडा चैक पिथौरा के आगे रायपुर रोड पर प्रेम लाल सिन्हा के पान दुकान के पास मोटर सायकल बिना नंबर वाली बजाज प्लेटिना में 03 व्यक्ति बैठे मिले। जिसे पूछताछ करने पर एच.एफ. डीलक्स सवार व्यक्ति ने अपना नाम 01. तेजेश्वर दास मानिकपुरी पिता संतशरण मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष सा. जरौद कलाई थाना आरंग जिला रायपुर 02. योगेन्द्र दास मानिकपुरी पिता गोपूदास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष सा. जरौद कलाई थाना आरंग जिला रायपुर तथा 03. अविनाश फुले पिता स्व. सुभाष फुले उम्र 23 वर्ष सा. आदर्श काॅलोनी म.न. 363/2 WRS काॅलोनी रायपुर का रहने वाले बताया।

जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर नकल नोट खपाने हेतु छोटे-बडे दुकान में जाकर कम मात्रा में समान खरीद कर नकली नोट को खपाना बातये। *तेजेश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि सोशल वीडियों प्लेटफाॅर्म Youtube पर मैने सिखा कि बिना कम्प्यूटर के नोट कैसे छापा जाये। जो इस विधि में मै सफल रहा। तथा अपने घर में HP कंपनी का कलर प्रिंटर व बाॅन्ड पेपर लाकर 2000 रू., 500 रू. 200 रू., 100 रू., 20 रू. के नकली नोट छापना शुरू किया। तीनों आरोपियों कुल 4,32,860/- रूपये के नकली नोट, एक एच.पी. कंपनी का कलर प्रिटंर, कैची, बाॅन्ड पेपर, हरा टेप, स्कैच कलर पेन, प्रिंटर इंक, 03 नग मोबाईल, बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना पिथौरा अपधरा क्रमांक 317/20 धारा 489(A)(B)(C)(D), 34 भादवि विवेचना में लिया गया है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा श्री पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना पिथौरा प्रभारी निरीक्षक केशव राम कोसले व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उनि0 मनोरथ जोशी, सउनि नवधाराम खाण्डेकर, प्रकाश नागरची, मिनेश ध्रुव, श्रवण दास, प्रवीण शुक्ला, आर0 शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, दिनेश साहू, संदीप भोई, देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, ललित यादव, श्रीनाथ प्रधान, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगडे, विरेन्द्र नेताम, लाला राम कुर्रे तथा थाना पिथौरा की टीम द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *