अवैध लकड़ी तस्करी करते 3 गिरफ्तार, एक फरार
1 min readरात के अंधेरे में कर रहे थे अवैध कारोबार
2 टीम ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर 3 को धरदबोचा जबकि 1 फरार हो गया।
बलरामपुर। 4 व्यक्तियों द्वारा पिकअप से इमारती लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र के रेंजर ने 2 टीम बनाकर उन्हें पकडऩे योजना बनाई। इसके बाद लकड़ी लोड कर भाग रहे पिकअप का पीछा कर पकड़ लिया गया। इस दौरान पिकअप में सवार एक आरोपी उन्हें चकमा देकर फरार हो गया, जबकि 3 को उन्होंने धरदबोचा। पिकअप में 70 नग अवैध चिरान लोड था, जिसे जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीनों के खिलाफ भारतीय वन अधिकारी की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। वन परिक्षेत्र बलरामपुर के बीट केरता में रविवार की रात अवैध चिरान परिवहन की सूचना मिलने पर रेंजर आरएस श्रीवास्तव बलरामपुर व रामानुजगंज की संयुक्त टीम ने वाहन की घेराबंदी शुरू कर दी। टीम 2 भागों में बंट गई और वाहन का पीछा शुरू कर दिया गया। चालक द्वारा वाहन को मुख्य मार्ग से हटाकर अन्य मार्ग से ले जाने का प्रयास किया गया, परन्तु टीम ने कंचननगर रामानुजगंज में पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-03 एल 3613 को धर दबोचा। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। वन अमले ने वाहन से 70 नग अवैध चिरान जब्त कर 3 आरोपी कपिलदेवपुर निवासी पंकज गुप्ता पिता ईश्वर प्रसाद गुप्ता, ग्राम कोटरकी निवासी सूरजदयाल पिता रामप्रसाद व रामप्रताप पिता नान्हु को भारतीय वन अधिनियम १९२७ की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार आरोपी ईश्वर प्रसाद गुप्ता पिता कपिल साव की तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कोटरकी के जंगल से हरे-भरे साल पेड़ों की कटाई कर चिरान बनाकर ले जा रहे थे। जब्त इमारती लकड़ी की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
- कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में श्याम बिहारी मिश्रा, अमूल रत्न राय, कृष्ण कुमार निषाद, प्रदीप कुजूर, पिंटू मालाकार, गौरीशंकर श्रीवास्तव, विजय वर्मन, रामरतन सिंह, प्रभा गुप्ता, बोधन यादव, जगसाय व मजहर अंसारी शामिल रहे।