Recent Posts

November 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

50 लाख सट्टा पट्टी के साथ 3 सटोरिये गिरफ्तार, क्रिकेट के नाम पर …

3 bookies arrested with 50 lakh betting, in the name of cricket ...
  • बिलासपुर,प्रकाश झा की रिपोर्ट

आईपीएल शुरू होते ही एक बार फिर से सट्टा का कारोबार तेज हो चुका है। यही कारण है कि कुछ लोग आईपीएल को क्रिकेट मानते ही नहीं । उनके लिए यह एक प्रकार सट्टा ही है , जिसमें परिणाम भी फिक्स होते हैं और सफेद मुखौटा धारी लोग अपरोक्ष रूप से क्रिकेट के नाम पर सट्टा को प्रोत्साहित करते हैं। इस बार लॉक डाउन होने के कारण सटोरिए शहर से ही सट्टा का कारोबार संचालित कर रहे हैं। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। पुलिस भी जानती है कि आईपीएल शुरू होते ही अपराध का एक नया दौर शुरू हो जाता है। इसलिए पुलिस भी इस पर कड़ी निगाह रख रही है।

स्वयं एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बिलासपुर पुलिस को इस पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। अभी आईपीएल शुरू ही हुआ है और लगातार इससे संबंधित कार्यवाही की जा रही है । खासकर कोतवाली सीएसपी निमेष बढैय्या और थाना प्रभारी कलीम खान को ऐसे मामलों की निगरानी में लगाया गया है। 22 सितंबर की रात राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच मुकाबला खेला जा रहा था।

इसी दौरान गोड़पारा ,सिंधी मोहल्ला में रवि रामानी के घर में उसके 2 साथी अभिजीत दुबे कुदुदंड और मध्य नगरी चौक निवासी लव वर्मा मिलकर सट्टा में हार जीत का दाव लगा दे। पुलिस ने रेड कर इनके पास से 50 लाख की सट्टा पट्टी और नगद 14,000 रु के साथ 7 नग मोबाइल और एलईडी टीवी जप्त किया है, जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । पुलिस ने इस मामले में गोड़पारा निवासी रवि रामानी, कुदुदंड निवासी अभिषेक दुबे और मध्य नगरी चौक निवासी लव वर्मा को गिरफ्तार किया है । अभी तो यह शुरुआत भर है। जब तक आईपीएल चलेगा तब तक कहीं ना कहीं से सट्टा के ऐसे ही मामले उजागर होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *