छत्तीसगढ़ में 3 दिन का राजकीय शोक सरकार ने जारी किया आदेश
बिलासपुर से प्रकाश झा
कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा (93) का सोमवार को निधन हो गया। दिल्ली के फोर्टिंस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 2000 से 2018 तक (18 साल) पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रहे थे। वोरा ने कल (20 दिसंबर) ही अपना 93वां जन्मदिन भी मनाया था।
राज्य सरकार ने अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन के संबंध में आदेश जारी किया है। 21/12/2020 से दिनांक 23/12/ 2020 तक तीन दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है।राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय किया गया है कि इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जावेगा।
जारी आदेश अनुसार मोतीलाल वोरा, पूर्व मुख्यमंत्री, अविभाजित मध्यप्रदेश शासन का निधन आज दिनांक 21/12/2020 को हो गया है । उनके दुखद निधन पर राज्य शासन द्वारा दिनांक 21/12/2020 से दिनांक 23/12/ 2020 तक तीन दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
राजकीय शोक की अवधि में राज्य में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहाँ पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आघे झुके रहेगें तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय किया गया है कि इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जावेगा।