Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अतंर्राज्यीय सोने की तस्कारी करते 3 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में, 4 किलो 480 ग्राम सोने का आभूषण, नगदी रकम 32,84500 भी बरामद

1 min read
  • Shikha Das, Mahasamund
  • उक्त व्यक्तियों के पास 4 किलो 480 ग्राम सोना (सोने का आभूषण) करीबन 2,22,50000 (दो करोड़, बाईस लाख, पच्चास हजार) एवं नगदी रकम 32,84500 भी बरामद

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चैकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ति थाना क्षेत्रों पर थाना प्रभारियों द्वारा संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान दिनांक 10.09.2020 को सिंघोडा क्षेत्र के अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनो पर नजर रखे कर चेकिंग किया जा रहा था कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक ब्ळ 04 डश्र 1150 तेज रफ्तार से ओड़िशा की ओर से आ रही थी जो संदिग्ध लग रहा था।

वाहन को चेक पोस्ट के पास रोककर पूछताछ किया गया। जिनका जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे सीट के पीछे बने विशेष चेम्बर दिखाई दिया जो सामान्य रूप से वाहनो नही होता है। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और उस चेम्बर को खुलवाकर चेक किया गया तो चेम्बर में अलग अलग प्लास्टिक के बाक्स में रखा सोने की ज्वेलरी एवं नगदी रकम मिला।

वाहन चालक देवेन्द्र कुमार साहु व वाहन में बैठे शरद शर्मा एवं भरत राजपुत पिता गणेश राजपुत उम्र 25 साल साकिन ग्राम चांदरानी थाना समनापुर जिला डिंडोरी म0प्र0 हाल बजरंग चैक टिकरापारा रायपुर से उक्त नगदी रकम एवं सोने की ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ करने पर भरत राजपूत द्वारा कुशल ज्वेलर्स सदर बाजार रायपुर में काम करना व चालक देवेन्द्र कुमार साहु के साथ कुशल ज्वेलर्स के मालिक सौरभ जैन के कहने पर कुशल ज्वेलर्स से कुल 5500 ग्राम की ज्वेलरी लेकर बिक्री करने उडीसा जाना व उडीसा में विभिन्न ज्वेलरी शाॅप में सोने की ज्वेलरी बिक्री कर बिक्री रकम व शेष बचे ज्वेलरी को लेकर वापस रायपुर आया बताया। पुलिस की टीम द्वारा भरत राजपूत से नगदी रकम व ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया।

नगदी रकम व सोने की ज्वेलरी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना से नगदी 32,84,500 रूपये, सोने की ज्वेलरी मंगल सूत्र 124 नग वजनी करीबन 1555.14 ग्राम, कालीपोत मोती 15 नग वजनी करीबन 57.85 ग्राम, सोने की चुडी 54 नग वजनी करीबन 1502.67 ग्राम, सोने की अंगुठी 189 नग वजनी करीबन 772.05 ग्राम, सोने का ब्रेसलेट 17 नग वजनी करीबन 347.830 ग्राम, सोने का लाॅकेट 40 नग वजनी करीबन 116.890 ग्राम, सोने का बिस्कीट (टुकडा) 25 नग छोटा बडा वजनी करीबन 510.24 ग्राम कुल सोना वजनी करीबन 4862.67 ग्राम कीमती करीबन 2,22,50000 रूपये एवं वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्र0 ब्ळ04 डश्र 1550 सफेद रंग की कीमती करीबन 4,00,000 रूपये को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चंद्रकांत साहू व टीम द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *