Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन के 313 नग स्केल्स जब्त

1 min read
  • चार आरोपियों पर एन्टी पोचिंग टीम ने किया कार्यवाही
  • रामकृष्णध्रुव मैनपुर

मैनपुर – दिनांक 14.12.2020 को एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान उप निदेशक उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद श्री आयुष जैन के मार्गदर्शन में एवं सहायक संचालक तौरेंगा उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद श्री पी.आर. ध्रुव के दिशा निर्देश में विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र तौरेंगा के सब सर्कल शोभा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रा में वन अपराध (अवैध शिकार, अवैध तस्करी) पेंगोलिन (सालखपरी) के स्केल तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को विशेष सुत्रों के माध्यम से ज्ञात होने पर रायपुर से देवभोग मार्ग पर बाजाघाटी मंदिर के पास पकड़ा गया। एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के पूछताछ के दौरान बरामद किया गया। परिक्षेत्र कार्यालय मुख्यालय मैनपुर में आरोपियों के विरूद्व वन अपराध कायम कर पेंगोलिन (सालखपरी) 313 नग स्केल्स जप्त कर विभागीय कार्यवाही करते हुये वन अधिनियम की धारा कायम कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड पर जेल दाखिला की कार्यवाही की गई।

साथ ही अवैध तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र॰ (01) हीरो स्प्लेंण्डर प्लस CG05R5432 चेचिस नं॰ MBLHA10AMDHB09243 एवं मोटर सायकल क्र॰ (02) टी.वी.एस. स्टारसीटी CG04CY0812 चेचिस नं॰ MD62SNF1771K04346 को जप्त कर राजसात की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

निम्नानुसार 04 आरोपीयों:- (1) रामकुमार वल्द धनराज, जाति – गोंड़, उम्र – 28 वर्ष, ग्राम – कोकड़ी, थाना – शोभा, तहसील – मैनपुर, जिला – गरियाबंद (छ॰ग॰), (2) गौकरण वल्द बूटूराम, जाति – लोहार, उम्र – 32 वर्ष, ग्राम – करेली, थाना – शोभा, तहसील – मैनपुर, जिला – गरियाबंद (छ॰ग॰), (3) सोहन लाल वल्द रामसिंग, जाति – गोंड़, उम्र – 31 वर्ष, ग्राम – शुक्लाभाठा, थाना – शोभा, तहसील – मैनपुर, जिला – गरियाबंद (छ॰ग॰), (4) गौतम वल्द रमेश, जाति – गांड़ा, उम्र – 30 वर्ष, ग्राम – शोभा, थाना – शोभा, तहसील – मैनपुर, जिला – गरियाबंद (छ॰ग॰)। उपरोक्तानुसार विभागीय कार्यवाही में श्री मिलन राम वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा, श्री अमरसिंह ठाकुर परिक्षेत्रा अधिकारी कुल्हाड़ीघाट, श्री माखनलाल गोंड़ वनपाल, श्री लोचन राम निर्मलकर वनपाल, राकेश कुमार मारकण्डे वनरक्षक, टंकेश्वर देवांगन वनरक्षक, हरीशचंद्र सिंह राजपूत, गेमगार्ड, मनोज कुमार ध्रुव वनरक्षक, रोहित कुमार निषाद गेमगार्ड, ऋषि कुमार ध्रुव वनरक्षक, विनय कुमार पटेल गेमगार्ड, फलेश्वर दिवान वनरक्षक, भुपेन्द्र भेंड़िया वनरक्षक, श्री बिरेन्द्र कुमार ध्रुव, वनरक्षक, तुकेश्वर यदु वनरक्षक, सत्यनारायण प्रधान वनरक्षक, बरन डोंगरे वन चौकीदार, अमर लाल डोंगरे, मोतीराम, रूपेश, सूरज, लिकेश, मुकेश, नितेश, समारू, लखन, भीम, गोवर्धन प्रधान, मिथलेश सोम, कृष पटेल, पुनितराम ध्रुव, देवीसिंग यादव आदि वन सुरक्षा श्रमिकों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *