Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सिंहरूपाली जंगल, झलप महासमुन्द में जुआ खेलते 4 जुआड़ी गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, पिथौरा महासमुंद
  • जुआड़ियान के पास से नगदी रकम 31,100 रूपये एवं 5 नग मोबाईल किमती लगभग 65,000 रूपये , 5 नग मो0सा0 कीमती लगभग 3,10,000 रूपये जुमला किमती 4,06,100 रूपये का बरामद
  • सायबर सेल एवं थाना पटेवा की संयुक्त कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव के निर्देशानुसार एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के निर्देशन में महासमुन्द जिले प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ एवं चलाने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था कि थाना पटेवा में दिनांक 23.05.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम ग्राम सिंहरूपाली जंगल, झलप महासमुन्द में ताश के 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर थाना पटेवा एवं सायबर सेल महासमुंद के संयुक्त टीम एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम सिंहरूपाली जंगल में जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें आरोपीगण – (01)तुलाराम पिता पुरन पटेल उम्र 37 वर्ष सा. रामपुर थाना पटेवा जिला महासमुन्द (02) बिसेसर गिलहरे पिता स्व. रविशंकर गिलहरे उम्र 42 वर्ष सा. गोंगल थाना पटेवा जिला महासमुन्द (03) चंन्द्रशेखर पिता रामखिलावन देवांगन उम्र 40 वर्ष सा. छिलपावन थाना पटेवा जिला महासमुन्द (04) दातु मेहर पिता पूनोचंद्रों मेहर उम्र 45 वर्ष सा. मोचीपारा झलप थाना पटेवा जिला महासमुन्द जुआड़ियान को 52 पत्ती तास खेलते पकडा गया। जुआडियान के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 31100 रूपये एवं 05 नग मोबाईल कीमती लगभग 65000 रूपये , 05 नग मो0सा0 कीमती लगभग 310000 रूपये , जुमला कीमती 4,06100 रूपये को जप्त थाना पटेवा में छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की संशोधित धारा 3 (2) के तहत् पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिथौरा श्री प्रेमलाल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक शशांक पौराणिक, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रआर. प्रदीप बरिहा, मिनेश ध्रुव, रवि यादव, अभिषेक सिंह, विकाश चंद्राकर, चंपलेश ठाकुर, मुकेश चंद्राकर, संतोष सावरा, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवडे, देव कोसरिया का विशेष योगदान रहा।