Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

477 नग बेशकीमती बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • आरोपीयों से विभिन्न आकार के कुल 477 नग (219.40 कैरेट) बहुमूल्य हीरा रत्न बरामद।
  • गरियाबंद जिले के बेहराडीह, पायलीखण्ड क्षेत्रों से बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर कर रहे थे तस्करी।
  • महासमुन्द पुलिस द्वारा हीरा तस्करों पर की गई कार्यवाही, छत्तीसगढ में की गई सबसे बडी कार्यवाही है।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिल रही थी कि महासमुन्द, कोमाखान व बागबाहरा क्षेत्र में भारी मात्रा में बहुमूल्य रत्न हीरा जैसे का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। दीगर राज्यों व गरियाबंद जिले के बेहराडीह, पायलीखण्ड क्षेत्रों से बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर महासमुन्द, कोमाखान व बागबाहरा में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चैकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।

https://youtu.be/IZxWoLzaB9g

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक, महोदय को दिनांक 09.03.2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िसा क्षेत्र से ग्राम रेवा घाट से होकर दो व्यक्ति बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे को लेकर मोटर सायकल से आने वाले है कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सायबर सेल की टीम तथा थाना बागबाहरा पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका ग्राम रेवा ओडिशा बाॅर्डर दुर्गा मंदिर के पास पहुचे जहाॅं दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिन्हें पूछताछ के लिए रोकने पर वे लोग पल्सर मोटर सायकल में तेज रफ्तार में पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे उक्त संयुक्त टीम द्वारा पीछा करके पकडा गया।

उन्हें रोक कर उनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 1. फकीर मेहेर पिता चांदो मेहेर उम्र 46 साल सा0 भालूमुण्डा थाना बंगोमुण्डा जिला बलांगीर ओड़िसा एवं 2. दिब्यरंजन बेहरा पिता स्व0 भ्रमर बेहरा उम्र 30 साल सा0 खरियाररोड़ वार्ड नं0 01 हाईस्कूल परा थाना जोक जिला नुवापड़ा ओड़िसा का रहने वाला बताये। जिनसे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देते रहे। उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से बारिकी से पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर दोनों के पैन्ट के जेब से एक सफेद पारदर्शी पाॅलिथीन में रखे सफेद रंग के कागज से लिपटा बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे जैसा 477 नग छोटे बडे आकार के वजनी 219.400 कैरेट कीमति करीबन 26,50,000/- (छब्बीस लाख पचास हजार) रूपये मिला।

उक्त बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताये तथा गरियाबंद जिले के बेहराडीह, पायलीखण्ड क्षेत्रों से बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर महासमुन्द जिले में ग्राहक की तलाश में आना बताये पूर्व में इस प्रकार हीरे का तस्करी करना बताये जिसके संबंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है महासमुन्द जिले लगातार हीरा व अन्य बहुमूल्य रत्न की तस्करी करने वालों पर लगातार कार्यवाही जा रही है। इतनी बड़ी तदाद में पहली बार महासमुन्द पुलिस द्वारा हीरा जप्त कर कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार का हीरा गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के पायलीखण्ड खदान से उत्खनन किया जाता है जिसे चोरी कर लोगों द्वारा बेचा जाता है। जिसकी मुम्बई व सूरत के मार्केट में बहुत डिमाॅड होती है और इसे तराशने के बाद इसकी कीमत और भी कई गुना कीमत बढ जाती है। आरोपी के विरूध्द थाना बागबाहरा में धारा 41 (1़4) जौ.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी बागबाहरा स्वराज त्रिपाठीे, प्रआर. श्रवण कुमार दास, मिनेश ध्रुव, प्रकाश नंद, राजेश मिश्रा आर0 संदीप भोई, हेमन्त नायक, रवि यादव, शुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर, कामता आंवडे, विरेन्द्र नेताम दिनेश साहू, एकलव्य बैस, शंकर सिंह, विरेन्द्र तिवारी के द्वारा की गई है।

आरोपी के नाम:-

01. फकीर मेहेर पिता चांदो मेहेर उम्र 46 साल सा0 भालूमुण्डा थाना बंगोमुण्डा जिला बलांगीर ओड़िसा।

02 दिब्यरंजन बेहरा पिता स्व0 भ्रमर बेहरा उम्र 30 साल सा0 खरियाररोड़ वार्ड नं0 01 हाईस्कूल परा थाना जोक जिला नुवापड़ा ओड़िसा।

जप्त सामग्री:-

01. बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे 473 नग छोटा टुकड़ा वजनी 36.15 ग्राम कीमति करीबन 5,50,000/- रूपये।
02. बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे 03 नग मध्यम टुकड़ा वजनी 01.53 ग्राम कीमति करीबन 90,000/- एवं एक नग बड़े आकार का हीरा जैसा खनीज रत्न वजनी 06.20 ग्राम कीमती करीबन 20,00,000/- रूपये।

जुमला 477 नग बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे वजनी 219.400 कैरेट करीबन कीमति 26,50,000/- रूपये।

03. एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक ब्ळ04 डफ 6326 किमती करीबन 80,000/- रूपये।
04. दो नग मोबाईल कीमति 20,000/- रूपयें।
05. नगदी रकम 1760/- रूपये।

कुल जुमला किमती 27,51,000/- रूपये जप्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...